IND VS NZ भारत के खिलाफ भिड़ंने से पहले दहशत में न्यूजीलैंड, 'डबल डेंजर' ने कीवियों की बढ़ाई टेंशन, देखें वीडियो
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 16 अक्टूबर से होने वाली है। सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु के एम चिन्ना स्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज के शुरु होने से पहले हर किसी के ज़ेहन में यही सवाल है कि आखिर पिच का मिजाज कैसा है। बेंगलुरु की पिच पर स्पिनर्स का जलवा देखने को मिलेगा या फिर तेज गेंदबाज कहर बरपाएंगे।भारतीय गेंदबाजों से न्यूजीलैंड भी खौफ खा रही है।
कीवी टीम के स्टार खिलाड़ी रचिन रविंद्र ने बयान दिया है।न्यूजीलैंड के युवा खिलाड़ी रचिन रवींद्र ने इस बात का खुलासा किया कि आखिर कीवी टीम किस बात को लेकर चिंता में है। पहले टेस्ट मैच से पूर्व रचिन रविंद्र ने पिच को लेकर कहा, 'मुझे लगता है कि बेंगलुरू में थोड़ा कम टर्न देखने को मिलेगा। आप यहां कई तेज गेंदबाजों को विकेट लेते हुए देखते हैं यहां शायद उतना टर्न नहीं मिले जितना हम मुंबई में उम्मीद कर सकते हैं।'
रचिन रवींद्र ने बताया कि भारत में आकर जीतना काफी मुश्किल है। जडेजा और अश्विन को लेकर कहा कि वह निरंतर अच्छी गेंदबाजी करते हैं। न्यूजीलैंड कहीं ना कहीं जडेजा और अश्विन से खौफ खा रही है। माना तो यह भी जा रहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम तीन तेज गेंदबाजों के कॉम्बिनेशन के साथ उतर सकती है।
बांग्लादेश के खिलाफ भी टीम इंडिया ने यही योजना अपनाई थी सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज की थी। टीम इंडिया का गेंदबाजी कॉम्बिनेशन में तीन तेज गेंदबाज शामिल होते हैं, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप की जगह पक्की है, वहीं अश्विन और जडेजा की जोड़ी स्पिन विभाग को मजबूत कर सकती है।