×

IPL 2019: मुंबई इंडियंस की खिताबी जीत इसलिए बनी खास

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) मुंबई इंडियंस ने चौथी बार आईपीएल ट्रॉफी उठाई है।दरअसल रविवार को खेले गए आईपीएल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मुंबई ने सीएसके को 1 रन से मात देने का काम किया। मुकाबले मुंबई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 149 रन बनाए ।

वहीं इसके जवाब में धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपरकिंग्स 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 148 रन ही बनआ पाई। मुंबई की जीत बेहद खास रही है क्योंकि उसने आईपीएल फाइनल के इतिहास में तीसरी बार 150 से भी कम स्कोर की सफल रक्षा की और खिताब जीता। आईपीएल के इतिहास पर गौर किया तो केवल4 मौके ऐेस आएं हैं जब टीमों ने 150 से भी कम स्कोर बनाने के बावजूद मुकाबला अपने नाम किया। जहां तक सीजन 12 की बात है तो मुंबई इंडियंस का जलवा बेहतरीन रहा है और सबसे बड़ी बात रही है कि इस सत्र में मुंबई और चेन्नई की चार बार भिड़ंत हुई लेकिन हर बार मुंबई इंडियंस ने जीत दर्ज करने काम किया है। आईपीएल में मुंबई इंडियंस सफल टीम बन गई है जो 4 बार खिताब अफने नाम कर चुकी है। इसके बाद सीएसके का नाम ही आता है क्योंकि उसने तीन बार खिताब अपने नाम किया है।   मुंबई की भांति  सीएसके के लिए भी यह सीजन बहुत ही शानदार बीता है।

150 रन से कम स्‍कोर की सफल रक्षा करने वाली टीमें–

डेक्‍कन चार्जर्स (143) ने आरसीबी को 6 रन से हराया, 2009
मुंबई इंडियंस (148) ने चेन्‍नई को 23 रन से हराया, 2013
मुंबई इंडियंस (129) ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट को 1 रन से हराया, 2017
मुंबई इंडियंस (149) ने चेन्‍नई को 1 रन से हराया, 2019

मुंबई इंडियंस ने चौथी बार आईपीएल ट्रॉफी उठाई है।दरअसल रविवार को खेले गए आईपीएल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मुंबई ने सीएसके को 1 रन से मात देने का काम किया।मुंबई की जीत बेहद खास रही है क्योंकि उसने आईपीएल फाइनल के इतिहास में तीसरी बार 1500 से भी कम स्कोर की सफल रक्षा की और खिताब जीता। आईपीएल के इतिहास पर गौर किया तो केवल4 मौके ऐेस आएं हैं। IPL 2019: मुंबई इंडियंस की खिताबी जीत इसलिए बनी खास