×

IPL 2020, MI vs CSK : मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को दिया 163 रन का लक्ष्य

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 के पहले ही मैच के तहत मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स अबु धाबी में आमने – सामने हैं। मुकाबले में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया । पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 162 रन बनाए हैं।

IPL 2020: ओपनिंग मैच से MS Dhoni का नया लुक हुआ वायरल, फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन

मुंबई इंडियंस की पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और क्विटन डी कॉक ने की। रोहित और डी कॉक ने टीम की सधी शुरुआत दी , लेकिन 46 रन के कुल स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा । मुंबई इंडियंस का पहला विकेट रोहित शर्मा (12) के रूप में गिरा । हिटमैन बल्लेबाज पीयूष चावला की गेंद पर सैम कुर्रन को कैच दे बैठे।

वहीं दूसरा झटका जल्द ही टीम को क्विंटन डॉक (33) के रूप में लगा। डीकॉक को सैम कुर्रन ने वॉटसन के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई । चेन्नई के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने मुंबई को तीसरा झटका सुर्यकुमार यादव (17)के रूप में दिया । मुकाबले में इसके बाद सौरभ तिवारी(43) ने मुंबई की पारी संभाली, लेकिन वो 14.1 ओवर में जडेजा की गेंद पर डुप्लेसिस को कैच दे बैठे। मुंबई इंडियंस ने पांचवा विकेट हार्दिक पांड्या (14) के रूप में गंवाया। पांड्या रविंद्र जडेजा की गेंद पर डुप्लेसिस को कैच देकर आउट हुए।

लुंगी एंगीडी ने मुंबई को छठवा झटका कीरोन पोलार्ड (18) के रूप में दिया ।वहीं एंगीडी इसके बाद क्रुणाल पांड्या (3) को भी पवेलियन की राह दिखाई। मुंबई इंडियंस का आठवा विकेट जेम्स पॅटिन्सन के रूप में गंवाया । वहीं इसके बाद नौंवा विकेट ट्रेंट बोल्ट के रूप में गिरा ।

IPL 2020, MI vs CSK: कमजोर हुई चेन्नई सुपर किंग्स, मैच जिताऊ खिलाड़ी Playing xi से बाहर