IPL 2021 DC vs CSK मैच के बाद MS Dhoni ने ली Rishabh Pant की क्लास, सामने आई तस्वीर
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2021 में बीते दिन दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 विकेट से मात देकर शानदार जीत दर्ज की । दोनों टीमों के बीच रोमांचक भिड़ंत रही, लेकिन अंत में ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम दिल्ली ने बाजी मारी। इस मुकाबले के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत की क्लास लेते हुए नजर आए।
T20 World Cup में भारत को चैम्पियन बनाएगा ये स्पिनर, पाकिस्तान के लिए भी बनेगा खतरा
चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से फोटो शेयर की है। फोटो में दिल्ली कैपिटल्स के आर अश्विन, मोहम्मद कैफ भी हैं। इसके अलावा सीएसके के सुरेश रैना और मोईन अली भी हैं।ऋषभ पंत के लिए चेन्नई के खिलाफ बीते दिन मिली जीत खास रही क्योंकि उनका 24 वां जन्मदिन था । दिल्ली और चेन्नई के बीच हुए मैच के तहत रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली ।
Rohit Sharma ने पत्नि रितिका के साथ किया मजेदार फ्रैंक, देखें वायरल VIDEO
चेन्नई ने पहले खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के सामने 137 रनों का लक्ष्य रखा।वहीं इसके जवाब में दिल्ली ने जीत अपने नाम की । लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने एक समय में 17 ओवर में 10 रन तक छह विकेट गंवा दिए थे ।दिल्ली को आखिरी ओवर में 28 रन की जरूरत थी। लेकिन ड्वेन ब्रावो ने अपने ओवर में 12 दिए और जिससे मैच दिल्ली कैपिटल्स के पक्ष में चला गया।
ब्रावो की गेंद पर कृष्णाप्पा गौतम ने शिमरोन हेटमायर का कैच टपका दिया था और ऐसे में दिल्ली ने मैच जीत पाई। बता दें कि हार के साथ ही चेन्नई को ज्यादा फर्क नहीं पड़ा क्योंकि वह प्लेऑफ में पहुंच चुकी है।दिल्ली भी पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। लेकिन अभ चेन्नई के खिलाफ जीत के बाद वह अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है।