जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आईसीसी ने खास सम्मान दिया है। आईसीसी ने विश्व विजेता कप्तान रहे धोनी को खेल भावना का परिचय देने के लिए दशक का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना है।
ICC द्वारा चुनी गई दशक की T20 टीम पर Shoaib Akhtar ने खड़े किए सवाल, जानिए क्या कुछ कहा
धोनी को ICC Spirit of Cricket Award of the Decade अवार्ड के लिए चुना गया है। बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने इस पूरे दशक में विश्व क्रिकेट पर राज किया। सफल कप्तानों में से एक रहे महेंद्र सिंह धोनी को अपनी खेल भावना और शांत स्वभाव के लिए जाना जाता है और यही वजह है कि महेंद्र सिंह धोनी को इस अवॉर्ड के योग्य समझा गया है।
LOOKBACK 2020: इस साल ODI क्रिकेट के तहत खेली गईं 10 सबसे प्रभावशाली पारी
आईसीसी ने अवार्ड की जानकारी सोशल मीडिया पर देते हुए धोनी को यह अवॉर्ड दिए जाने की घोषणा की । गौरतलब साल 2011 में इंग्लैंड नॉटिंघन में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान रन आउट होने के बाद तत्कालीन कप्तान धोनी ने इयान बेल को वापस बुलाया था । धोनी की इस खेल भावना के लिए सराहा गया था।गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी विश्व के एक मात्र ऐसे कप्तान रहे हैं जिन्होंने आईसीसी के तीन बड़े खिताब जीते ।
ICC ने किया Decade की बेस्ट टेस्ट , वनडे और टी 20 टीम का ऐलान, विराट – धोनी का दिखा दबदबा
महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को साल 2007 में टी 20 विश्व कप , 2011 वनडे विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाने का काम किया। बता दें कि आईसीसी ने महेंद्र सिंह धोनी को बस यही खास अवॉर्ड ही नहीं दिया है बल्कि दशक की बेस्ट वनडे और टी 20 टीम का कप्तान भी बनाया है। इस खास सम्मान को पाने के बाद धोनी को कद विश्व क्रिकेट में और बढ़ गया है।