×

टीम इंडिया से दूर एमएस धोनी ने कराया हेयर ट्रांस प्लांट

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। महेंद्र सिंह धोनी भले ही क्रिकेट मैदान से लंबे वक्त से दूर चल रहे हों पर वह किसी ना किसी वजह से चर्चा में आ ही जाते हैं। हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं जिसके बाद लग रहा है कि धोनी ने हेयर ट्रांस प्लांट कराया है।

इस वजह से आज का दिन गांगुली और धोनी के लिए है ना भूल पाने वाला

वैसे भी महेंद्र सिंह धोनी ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका हेयरस्टाइल हमेशा सुर्खियों में रहता है। अब धोनी के बालों को लेकर एक बड़ा दावा किया जा रहा है । सोशल मीडिया पर चर्चा है कि धोनी ने हेयर ट्रांस प्लांट कराया है। वैसे हम इस ख़बर की पुष्टि नहीं करते हैं लेकिन सोशल मीडिया पर धोनी के हेयर ट्रांसप्लांट की बात कही जा रही है ।

बड़ा खुलासा, विश्व कप में इस बल्लेबाज़ से डर रहे थे भुवनेश्वर कुमार

सोशल मीडिया की मानी जाए तो धोनी ने FUE तकनीक से हेयर ट्रांस प्लांट कराया है । जिसमें सर के पिछले हिस्से से एक -एक बाल निकालकर उन्हें गंजेपन की जगह रोपा जाता है । सोशल मीडिया द्वारा किए जा रहे दावे की माने तो हेयर ट्रांस प्लांट के बाद धोनी के सिर के पिछले हिस्से के बाल कम हो गए हैं। ऐसा FUE तकनीक के बाद ही होता है ।

खौफ में नहीं है यह दिग्गज खिलाड़ी, कहा -कोरोना वायरस कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा

गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी लंबे वक्त से मैदान से बाहर हैं । उन्होंने आखिरी बार कोई मैच पिछले साल हुए वनडे विश्व कप में खेला था । उसके बाद से धोनी की संन्यास की अफवाहें जरूर रही हैं और वह मैदान पर वापसी नहीं कर पाए। वैसे हाल ही में आईपीएल के जरिए उनकी वापसी की संभावना थी लेकिन माना जा रहा है कि कोरोना वायरस के चलते आईपीएल रद्द हो सकता है।

सोशल मीडिया पर अब धोनी के बालों को लेकर एक बड़ा दावा किया जा रहा है । सोशल मीडिया पर चर्चा है कि धोनी ने हेयर ट्रांस प्लांट कराया है। वैसे हम इस ख़बर की पुष्टि नहीं करते हैं लेकिन सोशल मीडिया पर धोनी के हेयर ट्रांस प्लाट की बात कही जा रही है । सोशल मीडिया की मानी जाए तो धोनी ने FUE तकनीक से हेयर ट्रांस प्लांट कराया है । टीम इंडिया से दूर एमएस धोनी ने कराया हेयर ट्रांस प्लांट