×

WTC Final 2023 में Mohammed Siraj ने किया कमाल, हासिल कर ली बहुत बड़ी उपलब्धि
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के तहत भिड़ंत हो रही है।मुकाबले में भारत के लिए गेंदबाज मोहम्मद सिराज दमदार प्रदर्शन करके छा गए। बता दें कि मुकाबले में टॉस हारकर पहले खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया की  पहली पारी 469 रनों पर ऑलआउट हो गई। कंगारू टीम के लिए  ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने शतकीय पारी खेली।

WTC Final में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल , हार का मंडरा गया संकट

भारत के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट मोहम्मद सिराज ने लिए।इसके साथ ही उन्होंने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि कर ली है।मोहम्मद सिराज के अलावा शमी और शार्दुल ठाकुर को 2-2 विकेट मिले।वहीं जडेजा ने एक विकेट लिया। मोहम्मद सिराज ने घातक प्रदर्शन करते हुए सबसे पहले उस्मान ख्वाजा को पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद उन्होंने घातक बल्लेबाजी कर रहे ट्रेविस हेड को भी अपनी ही गेंद पर आउट कराया।

WTC Final में Rohit Sharma के बल्ले ने दिया धोखा, बड़े मैच में फिर फेल हुए हिटमैन

बाद में उन्होंने पैट कमिंस और नाथन लियोन को अपना शिकार बनाया। इन 4 विकेट के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट पूरे कर लिए हैं ।वह भारत के लिए 50 या उससे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं।

IND vs AUS Live WTC Final 2023: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 469 रनों पर किया ऑलआउट, मोहम्मद सिराज ने लिए 4 विकेट 

बता दें कि मुकाबले के दूसरे दिन मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी से टीम इंडिया ने वापसी  तो की , लेकिन भारतीय गेंदबाजों के  फ्लॉप प्रदर्शन से फिर टेंशन बड़ा दी। भारत का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल रहा ।रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली सस्ते में आउट  हुए।बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के साथ ही टीम इंडिया दबाव में आ गई है और उसके लिए वापसी करना आसान नहीं होगा।टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर ने जैसा प्रदर्शन किया, उससे खिताबी सपना भी टूट सकता है।