×

Mohammed Shami का बड़ा कमाल, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हासिल कर ली ये खास उपलब्धि
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इतिहास रच दिया। मोहम्मद शमी ने कंगारू बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का विकेट लेने के साथ ही बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। दुनिया के घातक तेज गेंदबाजों में से एक मोहम्मद शमी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 400 विकेट पूरे कर लिए वह भारत के लिए ऐसा करने वाले नौवें गेंदबाज हैं। मोहम्मद शमी ने 171 मैचों की 226 पारियों में यह कीर्तिमान अपने नाम किया है।

IND VS AUS: जडेजा-अश्विन की घातक गेंदबाजी के आगे कंगारू टीम हुई पस्त, सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर दिया रिएक्शन
 

आपको बता दें कि भारत के लिए सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले टॉप पर बने हुए हैं। अनिल कुंबले ने भारत के लिए 953 विकेट लिए।नागपुर टेस्ट मैच की बात करें तो कंगारू टीम मैच के पहले दिन ही बैकफुट पर नजर आई।मुकाबले में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 177 रनों पर जाकर ढेर हो गई। भारत के लिए मुकाबले में सबसे ज्यादा घातक गेंदबाजी रविंद्र जडेजा ने की।

IND vs AUS, 1st Test: स्टीव स्मिथ और मोहम्मद सिराज के बीच हुई झड़प, जानें पूरा मामला, देखें VIDEO
 

उन्होंने 5 विकेट चटकाए। वहीं आर अश्विन ने 3 विकेट झटके।इसके अलावा मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के खाते में 1-1 विकेट आया। मोहम्मद शमी भारत के खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं।उनका अब तक शानदार करियर रहा है। मोहम्मद शमी ने साल 2013 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था।

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आर अश्विन ने रचा इतिहास, बना डाला ये महारिकॉर्ड 
 

मोहम्मद शमी ने  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच  से पहले टेस्ट में 217, वनडे में 159 और टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 24 विकेट लिए थे। मोहम्मद शमी भारत के लिए तीनों  प्रारूप में खेलने वाले गेंदबाज हैं और उनका सभी प्रारूप में जलवा रहा है।