जयपुर स्पोर्ट्स् डेस्क।। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले क्वालीफायर मैच खेलने उतरने के साथ ही सूर्यकुमार यादव ने इतिहास रचा दिया । मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अब आईपीएल में 100 मैच खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
IPL 2020, MI vs DC Qualifier 1 :सूर्यकुमार और ईशान ने जड़े अर्धशतक, मुंबई ने दिल्ली को दिया 201 रनों का लक्ष्य
सूर्यकुमार यादव ने अपने 100 वें मैच को यादगार बनाने का काम किया। उन्होंने इस दौरान बल्ले से जलवा दिखाते हुए 38 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली । अपनी इस पारी के दौरान 6 चौके और 2 छक्के लगाए । सूर्युकमार मैच में एनरिच नॉर्त्जे की गेंद पर डेनियल सैम्स को कैच देकर आउट हुए।
IPL प्लेऑफ में रोहित शर्मा बुरी तरह फ्लॉप, खाता भी नहीं खोल सके
बता दें कि सूर्यकुमार यादव का मौजूदा सीजन में शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने अपने 15 मैचों में 41.90 की औसत और 148.23 की स्ट्राइक रेट के साथ 461 रन बनाए हैं।एक तरह से उन्होंने इस सीजन में टीम के लिए मैच जिताऊ प्रदर्शन ही किया है।गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस अपने तमाम खिलाड़ियों के प्रदर्शन के दम पर ही खिताब की दावेदारी कर रही है। सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाजों के दम पर ही मुंबई लीग के इतिहास में 8 वीं बार प्लेऑफ पहुंची है। मुंबई के निगाहें आईपीएल के पांचवें खिताब पर हैं,ऐसे में देखने वाली बात रहती है कि मुंबई एक बार फिर इतिहास रच पाती है या नहीं
Sachin Tendulkar ने बताई वजह, क्यों IPL में लक्ष्य का पीछा करना आसान हुआ
100 मैच के बाद सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन-
आईपीएल में 100 मैच खेलने वाले सुर्यकुमार यादव ने अब तक 30.43 की औसत और 135.37 की स्ट्राइक रेट के साथ 2009 रन बनाए हैं। सूर्यकुमार का इस दौरान हाईस्कोर 79 रन रहा है। इस दौरान उनके बल्ले से 11 अर्धशतक निकले हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव 221 चौके और 57 छक्के अब तक लगा चुके हैं।