×

World Cup : अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर, पहले लिया बल्लेबाजी़ का फैसला

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) विश्व कप में 36 वां लीग मैच पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले के तहत दोनों टीमें लीड्स के मैदान पर आमने सामने हैं। मुकाबले में टॉस हो चुका है।अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया है।

आज यहां पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कमान सरफराज अहमद के हाथों में है वहीं अफगानिस्तान टीम का नेतृत्व गुलबदीन नैब कर रहे हैं ।दोनों टीमों के बीच कड़ टक्कर देखने को मिल सकती है इसलिए सबकी नजरें मुकाबले पर हैं।

मौजूदा विश्व कप में पाकिस्तान और अफगानिस्तान दोनों अलग अलग पथ पर हैं।एक तरफ जहां अफगानिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है वहीं पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस में हैं।दरअसल अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान के लिए करो या मरो जैसी स्थिति है क्योंकि अगर वह यहां जीत दर्ज करने में सफल हो जाती है तो उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बड़ जाएंगी।

हालांकि अफगानिस्तान के बाद भई उसे बांग्लादेश के खिलाफ होने वाला मैच जीतना होगा। बता दें कि पाकिस्तान प्वाइंट्स टेबल में 11 अंक लिए हुए हैं और उसके अफगानिस्तान सहित दो लीग मुकाबले बचे हुए हैं। पाकिस्तान बिल्कुल भी अफगानिस्तान हल्के में नहीं लेना चाहेगी क्योंकि वह उलटफेर करके पाकिस्तान का खेल खराब भी कर सकती है।

टीमें:
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): गुलबदीन नायब (C), रहमत शाह, हशमतुल्ला शाहिदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, समीउल्ला शिनवारी, नजीबुल्लाह जादरान, इकबाल अली खिल (W), राशिद खान, हामिद हसन, मुजीब उर रहमान
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, हारिस सोहेल, सरफराज अहमद (w / c), इमाद वसीम, शादीन खान, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, शाहीन अफरीदी

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले के तहत दोनों टीमें लीड्स के मैदान पर आमने सामने हैं। मुकाबले में टॉस हो चुका है।अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया है।आज यहां पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कमान सरफराज अहमद के हाथों में है वहीं अफगानिस्तान टीम का नेतृत्व गुलबदीन नैब कर रहे हैं । World Cup : अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर, पहले लिया बल्लेबाजी़ का फैसला