×

सचमुच संन्यास लेने से बचना चाह रहे हैं महेंद्र सिंह धोनी , ऐसे मिल रहे हैं संकेत!

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) महेंद्र सिंह धोनी की विश्व कप के बाद संन्यास की ख़बरें तेज थीं लेकिन अब उन पर विराम सा लगता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल माना जा रहा था कि आगमी वेस्टइंडीज दौरे पर धोनी को टीम में रखा जाएगा या नहीं इस बात से उनके संन्यास की दिशा तय होगी ।

पर महेंद्र सिंह धोनी ने वेस्टइंडीज दौरे से अपने आपको अलग कर दिया है ।दरअसल शानिवार को धोनी ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए खुद को अनुपलब्ध बताया है । दरअसल धोनी दो महीने के लिए सेना की सेवा करना चाहते हैं । इसलिए अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि धोनी कहीं ना कहीं अपने संन्यास से बचना चाह रहे हैं।   वर्तमान स्थिति में धोनी की संन्यास लेने की मनास्थिति नजर नहीं आ रही है।विश्व कप के में महेंद्र सिंह धोनी ने जब धीमी बल्लेबाजी़ की थी तो उनको आलोचनाएं झेलनी पड़ी थी यही नहीं धोनी के संन्यास की मांग तेज हो गई थी । पर अब जब धोनी 2 महीने तक क्रिकेट ही नहीं खेलेंगे तो फिर संन्यास का सवाल उठता ही नहीं क्योंकि बिना क्रिकेट खेले धोनी पर सवाल नहीं उठाया जा सकता है। बता दें कि विश्व कप के बाद 3 अगस्त से टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर जा रही है जहां महेंद्र सिंह धोनी नजर नहीं आएंगे। टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर तीन टी 20 , तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। सबसे बड़ी देखने वाली बात रहती है कि कब फिर महेंद्र सिंह धोनी की भारतीय टीम में वापसी होती है।