×

विदेशी जमीं पर महेंद्र सिंह धोनी ने किया कारनामा, सचिन कोहली के क्लब में शामिल हुए

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) महेंद्र सिंह धोनी ने तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 87 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को 7 विकेट से जीत दिलाने में सबसे बड़ा योगदान दिया है । यही नहीं धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में दमदार पारी खेलकर खास उपलब्धि भी हासिल कर ली है ।   धोनी ऑस्ट्रेलिया जमीन पर वनडे में एक हजार रन पूरे करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं । धोनी ने मुकाबले में पीटर सिडल द्वारा किए पारी के 29 वें ओवर की चौथी गेंद पर चौका जमाकर यह उपलब्धि हासिल की। धोनी को ऑस्ट्रेलिया जमीन पर 1,000 रन पूरे करने के लिए 34 रनों की दरकार थी।  उन्होंने यहां 51 गेंदों में 3 चौकों की मदद से इसे पूरा किया। ऑस्ट्रेलिया के धरती पर एक हजार वनडे रन पूरे करने के मामले में महेंद्र सिंह धोनी अब महान बल्लेबाज़ तेंदुलकर, विराट कोहली और रोहित शर्मा के स्पेशल क्लब में शामिल हो गए हैं। धोनी से पहले केवल येतीन बल्लेबाज ही ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर एक हजार या इससे अधिक रन बना सके हैं।   तीसरे वनडे मुकाबले की जीत में युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी भी महत्वपूर्ण रही है उन्होंने अपनी दस ओवर की गेंदबाजी में 42 रन देखर 6 विकेट लिए और अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके दिखाया। चहल की इस दमदार गेंदबाजी के दम पर ही ऑस्ट्रेलिया 230 रनों तक सीमित रहा । भारत को अंतिम समय में मुकाबला जिताने में धोनी का साथ केदार जाधव ने भी दिया जिन्होने 61रन नाबाद बनाए ।  वहीं  विराट कोहली 46 रन बनाकर आउट हुए । इस मैच में रोहित का बल्ला खामोश रहा। उन्होंने 9 रन बनाए ।