चैंपियंस ट्रॉफी में इस बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं महेंद्र सिंह धोनी
इस बार की चैंपियंस ट्रॉफी में धोनी पर सबकी नजरे होंगी। आईपीएल के दौरान भी सबकी नजर धोनी पर ही थीं , पर वहां पर वो ज्यादा कुछ कमाल नहीं दिखा पाए । पर चैंपियंस ट्रॉफी भी उनके लिए एक खास मौका लेकर आई है जब वे फिर से अपनी काबलियत को साबित कर सकते हैं।
भारत को चैंपयिंस ट्रॉफी के खिताब को बचाना होगा, जिसे खुद एमएस धोनी ने जीता था। इस वजह से धोनी का योगदान चैंपियंस ट्रॉफी में बड़ा ही अहम हो जाता है। इसी के साथ धोनी को एक बड़ी रिकॉर्ड सूचि में अपना नाम दर्ज करवाए जाने का मौका भी मिल रहा है।
टीम इंडिया के मिस्टर कूल बेहतरीन विकेटकिपिंग के लिए तो जाने ही जाते हैं। और इसी के तहत एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम दर्ज किए जाने का बड़ा मौका महेंद्र सिंह धोनी के पास है। बता दें की एमएस धोनी इस चैंपयिंस ट्रॉफी में विकेटकीपर के रुप सबसे अधिक शिकार करने के मामले तीसरे नंबर पर पहुंच सकते हैं। महेंद्र सिंह धोनी ने अब तक 11 मैचों में 15 शिकार किए हैं।और इनमें 11 कैच पकड़े हैं और चार को स्टंप किए है।
इस रिकॉर्ड के तहत धोनी से ऊपर दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर हैं , जिन्होंने 19 शिकार किए हैं और इनमें 17 कैच व 2 स्टंपिंग शामिल हैं। आईससी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे अधिक शिकार करने के मामले श्रीलंका के कुमार संगकारा नंबर एक पर मौजूद हैं।
क्रिकेट से सन्यास ले चुके संगकारा ने 22 मैचों 23 शिकार किए थे जिनमें 28 कैच और 5 स्टंपिंग शामिल हैं ।और इसी सूचि में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट हैं जिन्होंने 25 शिकार किए है और इनमे 23 कैच व 2 स्टंपिंग शामिल हैं।
बड़ा ही रोमांचक रहा चैंपियंस ट्रॉफी का पहला वार्मअप मैच
बांग्लादेश टीम का ये क्रिकेटर भी दावा कर कह रहा है हम भी किसी से कम नहीं
इस भारतीय बल्लेबाज का बल्ला इन दिनों जमकर चल रहा है
सचिन तेंदुलकर ने किया कुछ ऐसा कि 5 साल की मासूम लड़की रातों रात बन गई स्टार
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऐसा क्या हो गया युवराज सिंह को, जिसको लेकर पूरी टीम चिंता में डूब गई