13 तारीख Rohit Sharma के लिए 'लकी', इस दिन रच चुके हैं रचा इतिहास
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टीम इंडिया के हिटमैन बल्लेबाज और नए वनडे, टी 20 कप्तान रोहित शर्मा के लिए 13 तारीख बेहद खास रही है। रोहित ने आज ही के दिन साल 2017 में अपने करियर में रिकॉर्ड तीसरी बार डबल सेंचुरी जड़ी थी । 13 दिसंबर 2017 को मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ दूसरा वनडे मैच खेला गया था।
Rohit Sharma की कप्तानी से बदलेगी Team India की किस्मत, 2022 में जीत पाएगी ICC खिताब
इस मैच के तहत रोहित शर्मा ने भारत की कप्तानी की थी। वह ओपनिंग करते हुए नाबाद 208 रन बनाने में कामयाब रहे थे। रोहित शर्मा ने तीसरा दोहरा शतक जड़कर इतिहास रचा था । हिटमैन दुनिया के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम तीन दोहरे शतक वनडे क्रिकेट के तहत दर्ज हैं।
IND VS SA दक्षिण अफ्रीका दौरे पर Ishant Sharma का टेस्ट करियर होगा खत्म, सामने आई बड़ी वजह
रोहित शर्मा ने अपनी उस पारी में 153 गेंदों में अपनी आतिशी पारी में 13 चौके और ताबड़तोड़ 12 छक्के जड़े । श्रीलंका के खिलाफ उस मैच को भारत ने 141 रनों के बड़े अंतर से जीता था। बता दें कि रोहित शर्मा ने इससे पहले वनडे इतिहास का सर्वाच्च स्कोर 264 रन भी 13 तारीख को ही बनाया।
Dhoni के चहते ने ठोका लगातार तीसरा शतक, दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए ठोका दावा
रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में 13 नवंबर 2014 को 264 रन की पारी खेली थी। रोहित ने साल 2013 में भी दोहरा शतक जड़ा था और 2 नवंबर 2013 को उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैंगलुरु में 209 रनों की पारी खेली थी।दोहरे शतक जड़ने के मामले में वनडे के तहत रोहित की बराबरी पर कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं हैं। रोहित ने भारत के लिए सचिन तेंदुलकर ने 200 और वीरेंद्र सहवाग ने भी 219 रन की पारी खेलकर वनडे में दोहरा शतक जड़ा था।