×

क्रिकेट के भगवान Sachin Tendulkar ने  की  Rohit Sharma की तारीफ, जानिए क्या कुछ कहा 

 

जयपुर  स्पोर्ट्स डेस्क।। रोहित शर्मा   इस बार विदेशी धरती पर टेस्ट क्रिकेट के तहत शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने  लॉर्ड्स टेस्ट मैच की पहली पारी  के तहत  83 रनों की पारी खेली ।  रोहित शर्मा पर टेस्ट क्रिकेट के तहत विदेशी धरती पर  असफल   होने का टैग लगा था लेकिन हिटमैन बल्लेबाज ने इस बार खुद को साबित कर किया है।

IPL 2021 से पहले वायरल हुआ MS Dhoni नया अवतार, देखकर फैंस के उड़ेंगे होश
 

रोहित शर्मा  के  शानदार प्रदर्शन से दिग्गज  खिलाड़ी भी प्रभावित हैं। पूर्व  महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी   रोहित शर्मा की तारीफ की है। सचिन ने रोहित शर्मा को लेकर कहा , मैंने जो कुछ भी देखा है, मुझे लगता है कि उसने   (रोहित  शर्मा ) बढ़त ले ली है  और उसने अपने स्वभाव के दूसरे पक्ष को दिखाया है और  कैसे वह अपने खेल को बदल सकता है

Afghanistan Cricket Board के दफ्तर में बंदूक के साथ घुसा Taliban, पूर्व क्रिकेटर भी साथ आया नजर

और परिस्थितियों के अनुकूल हो सकता है और  उसके  अनुसार खेल सकता है। रोहित शर्मा ने मौजूदा विदेशी  दौरे पर  बड़ी पारी भले ही न खेली हो लेकिन वह रन बनाते हुए नजर आए हैं। सचिन ने साथ ही कहा कि  वह ओपनिंग पर लीडर रहे हैं और केएल राहुल ने उनका  शानदार   समर्थन किया है , जहां तक पुल शॉट खेलने की बात है तो उन्होंने इस शॉट को    सीमा  के पार भी कराया है

ENG टीम के कोच का हैरान करने वाला बयान, कहा- खिलाड़ी आपस में भिड़े और मैंने आनंद लिया

और मैं देख रहा हूं कि वह दोनों  टेस्ट में टीम के लिए क्या हासिल कर पाए हैं।  सचिन   रोहित  शर्मा की तकनीक और विशेष रूप से  गेंद को छोड़ने की उनकी   उत्सुकता से बहुत प्रभावित  थे। बता दें कि भारत ने इंग्लैंड दौरे पर लॉर्ड्स टेस्ट मैच के तहत  151 रनों से  जी दर्ज करते हुए 1-0 की बढ़त हासिल की है।