×

LOOKBACK 2020: वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत इन दस बल्लेबाजों का रहा सबसे ज्यादा का औसत

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। वनडे क्रिकेट के तहत इस साल जहां कुछ बल्लेबाज अपनी बल्लेबाजी को लेकर चर्चा में रहे । वहीं कुछ खिलाड़ियों ने अपने औसत को लेकर भी सुर्खियों बटोरीं। वैसे हम यहां उन टॉप 10 बल्लेबाजों का जिक्र कर रहे हैं जिनका साल 2020 में सबसे ज्यादा का औसत रहा।

LOOKBACK 2020: टेस्ट क्रिकेट के तहत इस साल इन टॉप 10 बल्लेबाजों का रहा सबसे ज्यादा का औसत

हेनरी क्लासेन – दक्षिण अफ्रीका के इस बल्लेबाज का वनडे क्रिकेट के तहत इस साल सबसे ज्यादा का औसत रहा। हेनरी क्लासेन ने साल 2020 में 3 वनडे मैचों के तहत खेलते हुए 242 की औसत के साथ 242 रन बनाए।

LOOKBACK 2020: टी 20 क्रिकेट के तहत इन टॉप 10 बल्लेबाजों का रहा सबसे ज्यादा का औसत

डेविड मिलर -दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज और किलर मिलर के नाम से मशहूर डेविड मिलर भी इस सूची में अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हैं। उन्होंने 6 मैचों की चार पारियों के तहत 173 के औसत के साथ173 रन बनाए।

AUS vs IND : चोटिल Umesh Yadav की जगह तीसरे टेस्ट मैच में डेब्यू कर सकता यह गेंदबाज

मोहम्मद नदीम -ओमन के स्टार बल्लेबाज ओमन नदीम ने 6 टेस्ट मैचों की 5 पारियों के तहत 172 की औसत के साथ बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए। लिटन दास- बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज लिटन दास ने इस साल वनडे प्रारूप के तहत 3 मैचों में खेलते हुए 155 की औसत के साथ 311 रन बनाए।

तमीम इकबाल – बांग्लादेश के ही बेहतरीन खिलाड़ी तमीम इकबाल ने इस साल 3 मैचों के तहत 155 की औसत के साथ बल्लेबाजी करते हुए 310 रन बनाए।

कर्टिस कैम्फर – आयरलैंड के खिलाड़ी कर्टिस कैम्फर ने इस साल अपने खेले तीन वनडे मैचों की दो पारियों के तहत127 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 127 रन बनाए।

बाबर आजम -पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी इस सूची के तहत अपना नाम दर्ज कराते हैं। उन्होंने 3 मैचों के तहत इससाल खेलते हुए 110 की औसत से 221 रन बनाए।

हार्दिक पांड्या- भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का भी इस साल वनडे के तहत जलवा देखने को मिला । उन्होंने 3 मैचों के तहत 105 की औसत से 210 रन बनाए।

ईवन लुईस – वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ी ईवन लुईस ने 3 मैचों में 104 की औसत के साथ बल्लेबाजी करते हुए 208 रन बनाए।

अकिब इलियास – ओमन के खिलाड़ी अकिब इलियास ने अपने इस साल खेले 6 वनडे मैचों के तहत 100 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 208 रन बनाए।