×

LOOKBACK 2020: टी 20 क्रिकेट के तहत इन टॉप 10 बल्लेबाजों का रहा सबसे ज्यादा का औसत

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। टी 20 क्रिकेट प्रारूप में अक्सर ही आक्रामक बल्लेबाजी का नजारा देखने को मिलता है। इस साल भी टी 20 के तहत कई बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। वैसे हम यहां उन दस बल्लेबाजों का जिक्र कर रहे हैं जिनका औसत सबसे ज्यादा का रहा ।

AUS vs IND : चोटिल Umesh Yadav की जगह तीसरे टेस्ट मैच में डेब्यू कर सकता यह गेंदबाज

टिम डेविड – इस सूची के तहत पहला नाम आता है। सिंगोपुर के बल्लेबाज टिम डेविड का । उन्होने इस साल खेले दो मैचों के तहत 150 के शानदार औसत के साथ 150 रन बनाए।

LOOKBACK 2020: ये हैं टेस्ट क्रिकेट के तहत इस साल किए गए दस सबसे प्रभावी गेंदबाजी प्रदर्शन

 

खावर अली– ओमन के इस स्टार बल्लेबाज का भी शानदार औसत रहा । उन्होंने तीन मैचों में 148 की औसत के साथ बल्लेबाजी करते हुए 148 रन बनाए।

AUS vs IND : सीरीज के तीसरे मैच में मैदान पर हर चीज होगी गुलाबी, जानिए क्या ‘पिंक टेस्ट’

यासिर अली -स्पेन के स्टार खिलाड़ी यासिर अली भी इसके तहत अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हैं। उन्होंने दो टी 20 मैचों के तहत 129 की औसत के साथ बल्लेबाजी करते हुए 129 रन बनाए।

मनीष पांडे – भारत के स्टार बल्लेबाज मनीष पांडे भी इस लिस्ट के तहत अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हैं। उन्होंने इस साल 7 टी 20 मैचों की 6 पारियों के तहत बल्लेबाजी करते हुए 122 की औसत के साथ 122 रन बनाए।

शायरयार बट्ट- बेल्जियम के शायरयार बट्ट ने 4 टी 20 मैचों के तहत शानदार 118 की औसत के साथ बल्लेबाजी करते हुए 236 रन बनाए।

सौम्या सरकार -बांग्लादेश के सौम्या सरकार भी एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उन्होंने चार टी 20 मैचों के तहत इस साल 94 की औसत से बल्लेबाजी करते 94 रन बनाए।

मोहम्मद हफीज – पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज ने इस साल टी 20 प्रारूप के तहत अपना जलवा दिखाया। उन्होंने 10 टी 20 मैचों की 8 पारियों के तहत 83 की औसत के साथ 415 रन बनाए।

रमेश सथीसन – रोमानिया के इस स्टार बल्लेबाज ने इस साल 4 टी 20 मैचों की तीन पारियों के तहत 82.50 की औसत से 165 रन बनाए।

मोहम्मद असलम – कुवैत के बल्लेबाज मोहम्मद असलम ने 5 टी 20 मैचों की तीन पारियों के तहत 79 की औसत के साथ 79 रन ही बनाए।वह अपने खेलकर लेकर चर्चा में भी रहे।

आंद्रे रसेल – वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ी आंद्रे रसेल भी इस सूची के तहत अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हैं। रसेल ने इस साल 2 टी 20 मैचों के तहत खेलते हुए 75 की औसत से 75 रन ही बनाए। रसेल इस साल कम ही मैच खेल सके।