×

LIVE IND vs SL :आखिरी टी 20 मैच में टीम इंडिया ने  उतारी ऐसी प्लेइंग XI, इस  खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका 
 

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में   भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा और आखिरी टी 20 मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले के तहत भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। टीम इंडिया की निगाहें पहले बल्लेबाजी करते हुए  श्रीलंका के  सामने चुनौतीपूर्ण  लक्ष्य खड़ा करने पर रहने वाली हैं।

दूसरे टी 20 मैच के तहत भारतीय टीम    132 रन का स्कोर खड़ा कर पाई थी, लेकिन अब आखिरी टी 20 मैच में भारतीय बल्लेबाजों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। बता दें कि भारत और  श्रीलंका के बीच टी 20 सीरीज एक-एक बराबरी पर है । दूसरे टी 20 मैच में टीम इंडिया को  चार विकेट से हार मिली थी।

 

अब भारतीय टीम के सामने आखिरी टी 20 मैच केतहत  जीत दर्ज करने की चुनौती है। अगर टीम इंडिया आखिरी टी  20 मैच भी गंवाती है तो वह सीरीज हार जाएगी। भारतीय टीम पर आखिरी टी 20 मैच में जीत का दबाव रहने वाला है। टीम इंडिया  मुकाबले आज यहां  एक  बदलाव  के साथ  उतरी ।

 दूसरे टी 20 मैच में फील्डिंग करते हुए चोटिल हुए नवदीप सैनी को   आखिरी टी  20 मैच  से बाहर रखा गया है। नवदीप सैनी की जगह भारतीय टीम कीप्लेइंग  इलेवन में संदीप वॉरियर को मौका दिया गया है। संदीप वॉरियर को  भारत के लिए टी 20अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में  डेब्यू का मौका दिया है।मौजूदा श्रीलंका  दौरे पर  भारतीय टीम ने   कई खिलाड़ियों को अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू का मौका दिया  है।

प्लेइंग XI-

टीमें:
भारत (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन (C), रुतुराज गायकवाड़, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (W), नीतीश राणा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, राहुल चाहर, संदीप वारियर, चेतन सकारिया, वरुण चक्रवर्ती
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका (W), सदीरा समरविक्रमा, पथुम निसानका, दासुन शनाका (C), धनंजया डी सिल्वा, वनिन्दु हसरंगा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, अकिला धनंजय, दुष्मंथा चमीरा