×

LIVE Ind vs Eng : गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद अब दूसरे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर होगा दारोमदार  

 

जयपुर स्पोर्ट्स  डेस्क।। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जा   रहा है।  गुरुवार को मैच  का दूसरा दिन  है जहां भारतीय   बल्लेबाजों के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। इससे पहले टेस्ट मैच के तहत  भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया।  गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर ही   भारतीय टीम ने मैच के पहले दिन से ही  मुकाबले  में पकड़ बनाने का काम किया।

Ind vs Eng:हरभजन सिंह ने बताई वजह, क्यों कप्तान कोहली ने अश्विन पर जडेजा  को दी तरजीह

इससे पहले मुकाबले  में   इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले  बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम इंडिया के गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के आगे    इंग्लैंड की पहली पारी     183 रनों पर ढेर हो गई। इंग्लैंड के लिए कप्तान जो रूट ने सबसे  बड़ी  पारी  खेली । उन्होंने  108 गेंदों  में11 चौके की मदद से   64 रनों की पारी खेली ।

IND vs ENG:  नॉटिंघम टेस्ट  में टीम इंडिया की जीत हुई तय, सामने आई बड़ी वजह
 


वहीं भारत के लिए    जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए और  तीन विकेट मोहम्मद शमी  को मिले । इसकेअलावा शार्दुल ठाकुर ने दो और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट । इसके जवाब में  खेलने उतरी   भारतीय  टीम ने पहले दिन स्टंप तक  बिना विकेट गंवाए  21 रन बना लिए थे।

IND vs ENG:  नॉटिंघम टेस्ट  में टीम इंडिया की जीत हुई तय, सामने आई बड़ी वजह
 

टीम इंडिया के लिए क्रीज पर  रोहित  शर्मा    और केएल राहुल  9-9 रन बनाकर खेल रहे थे।केएल राहुल और रोहित शर्मा की ओपनिंग  जोड़ी पर बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है।दोनों बल्लेबाजों को संभलकर भारतीय पारी को आगे बढ़ाना होगा।

Ind vs Eng 1st Test Match LIVE Streaming -

पहले टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव की वेबसाइट और Sony LIV के ऐप पर देख सकते हैं। इसके अलावा अगर आप Jio के ग्राहक हैं तो इसे Jio TV ऐप पर भी लाइव देखा जा सकता है। भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल भारतीय समय के हिसाब से  दोपहर  3.30 बजे से शुरू होगा।