×

WPL 2023 का लाइव प्रसारण Star Sports या Hotstar पर नहीं बल्कि यहां देखें पाएंगे, जानिए पूरी जानकारी
 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का आगाज 4 मार्च से होने जा रहा है।सीजन के पहले ही मैच में मुंबई इंडियंस और गुजराज जायंट्स की भिड़ंत देखने को मिलेगी।हम आपको बता रहे हैं कि महिला आईपीएल के मैचों को कब -कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे। बता दें कि भारत में होने वाले मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स ही करता है, लेकिन महिला प्रीमियर लीग प्रसारण राइट एंटरटेनमेंट क्षेत्र से जुड़ी प्रतिष्ठित कंपनी वायकॉम18 को मिले हैं।

Umesh Yadav ने युवराज-शास्त्री का तोड़ा रिकॉर्ड, कर ली विराट की बराबरी
 

ऐसे में महिला प्रीमियर 2023 के मैचों का प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के जरिए किया जाना है।इसके अलावा आप इसे जियो सिनेमा ऐप और उसकी वेबसाइट के जरिए भी लाइव मैच देख सकेंगे।बता दें कि महिला प्रीमियर लीग में 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

IND vs AUS Live Score Updates, 3rd Test Day 2: तीसरे दिन का खेल शुरू, भारतीय  गेंदबाजों को करना होगा कमाल 
 

महिलाओं के आईपीएल में 23 दिन के अंदर 22 मैच खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट का खिताबी मैच 26 मार्च को खेला जाएगा।WPL 2023 के पहले सीजन को धमाकेदार बनाने के लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है ।

Indore Test की Pitch को लेकर बड़ा विवाद, ICC भी ले सकता है एक्शन
 

पहले सीजन के लिए चुने गए सभी प्लेयर्स अपने स्कॉवड के साथ भी जुड़ गए हैं। बता दें कि भारत में महिलाओं का आईपीएल कराए जाने की मांग काफी दिनों से हो रही था। बीसीसीआई ने इस साल से इसकी शुरुआत करने का फैसला लिया। बीसीसीआई की नजरें  पुरुषों की तरह ही महिलाओं के इस टूर्नाामेंट को सफल बनाने पर हैं।बता दें कि इस टूर्नामेंट से महिला क्रिकेट को काफी बढ़ाव मिलने वाला है।भारत में भी महिला क्रिकेट ऊंचाइयों तक पहुंच सकता है।महिलाओं के आईपीएल को लेकर फैंस भी  उत्साह देखने को मिल रहा है।