जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। लंका प्रीमियर लीग का आगाज 28 अगस्त से होने जा रहा है जिसको लेकर तमाम खिलाड़ी तैयारी में जुटे हैं । बता दें कि इस लीग के तहत 23 मुकाबले खेले जाएंगे और टूर्नामेंट 20 सितंबर तक खेला जाएगा । टूर्नामेंट के तहत प्रत्येक टीम को छह विदेशी खिलाड़ी रखने की अनुमति दी जाएगी।
इस दिग्गज का दावा, पहला टेस्ट गंवाने के बाद भी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत सकती है पाकिस्तान
बता दें कि लीग में जो टीमें भाग ले रही हैं उनके नाम आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों से मिलते जुलते हैं। श्रीलंकाई मीडिया की माने तो लीग में 5 टीमें हिस्सा लेंगी । इनमें – गाले लॉयंस, कोलंबो सुपर किंग्स, जाफना सनराइजर्स , दांबुला कैपिटल्स और कैंडी रॉयल्स । वैसे अभी आयोजकों द्वारा इन टीमों का नाम आधिकारिक रूप से ऐलान करना बाकी है ।
CPL का ऐसा रहा है इतिहास, जानिए कब कौन सी टीम ने जीता खिताब
एलपीएल के 25 मैच 15 दिन में खेले जाने हैं।एलपीएल के फाइनल से एक दिन पहले यानि 19 सितंबर को आईपीएल 2020 का आगाज होना है और लंका प्रीमियर लीग के कुछ श्रीलंकाई खिलाड़ियों के इसमें खेलने पर संशय है।साथ ही बता दें कि एलपीएल टूर्नामेंट का आयोजन चार स्टेडियम के तहत जिनमें आर प्रेमदासा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रंगगीरी दांबुलु अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पल्लेकेल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और सुर्यावेवा महिंदा राजपक्षे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा।
तो क्या पतंजलि बनने जा रहा है आईपीएल 2020 का स्पॉन्सर, सामने आई ये जानकारी
बता दें कि श्रीलंका में लंका प्रीमियर लीग के नाम से इसका पहला सीजन ही 2020 में खेला जाना है । इससे पहले श्रीलंका में टी 20 लीग खेली गई हैं लेकिन एक या दो सीजन के बाद उसको बंद कराना पड़ा क्योंकि उनको ज्यादा लाइमलाइट नहीं मिल सकी थी। पर अब देखने वाली बात रहती है कि लंका प्रीमियर लीग सफल हो पाती या नहीं ।