×

 Bageshwar Baba के आशीर्वाद से एशिया कप में छाए Kuldeep Yadav, फैंस ने किया दावा, देखें वायरल पोस्ट 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।एशिया कप 2023 में भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव दमदार प्रदर्शन करके छाए हुए हैं ।कुलदीप यादव ने पहले पाकिस्तान के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए।वहीं बीते दिन श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट लेते हुए भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया। कुलदीप यादव के दमदार प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री नजर आ रहे हैं जो बागेश्वर बाबा के नाम से भी मीडिया में छाए हुए रहते हैं ।

IND vs BAN मैच से आई बड़ी ख़बर, पूरे टूर्नामेंट से हुआ धाकड़ बाहर
 

 

दरअसल एशिया कप के शुरु होने से पहले कुलदीप यादव  बाबा बागेश्वर की शरण में गए थे।भारतीय क्रिकेटर की तस्वीरें खुद बागेश्वर धाम सरकार के आधिकारिक एक्स अकाउंट शेयर की गई थीं।इन तस्वीरों को आधार बनाकर कुछ फैंस यह दावा कर रहे हैं कि बाबा बागेश्वर के मिले आशीर्वाद से कुलदीप यादव को एशिया कप में कामयाबी मिल रही है।

Asia Cup 2023 के Final में पहुंचने पर खुश हुए कप्तान रोहित, टीम के इस प्लेयर को बता दिया सबसे बड़ा हीरो
 

जानकारी के लिए बता दें कि बाबा बागेश्वर के दरबार में कई बड़े नेता और सेलेब्स हाजिरी लगा चुके हैं ।इसी क्रम में टीम इंडिया के खिलाड़ी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने भी बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई। दोनों ही खिलाड़ियों की तस्वीरें भी सामने आई थीं ।इस दर्शन के कुछ हफ्ते बाद ही एशिया कप शुरु हो गया।

Team India की 11वीं बार एशिया कप के फाइनल में एंट्री, जानिए क्या खिताबी मैच में होगी पाकिस्तान से टक्कर
 

कुलदीप यादव तो एशिया कप का हिस्सा हैं लेकिन युजवेंद्र चहल को इस टूर्नामेंट के तहत मौका नहीं मिला ।बता दें कि एशिया कप के बाद कुलदीप यादव का जलवा विश्व कप में भी देखने को मिलेगा। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को वनडे विश्व कप 2023 की टीम में भी शामिल किया गया है।