×

2015 विश्व कप के बाद से विराट कोहली ने दिखाया है अपना जलवा

 

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क) विराट कोहली ने बतौर बल्लेबाज़ विश्व क्रिकेट में अपना अलग ही स्थान बनाया है । लेकिन गौर किया जाए तो विराट कोहली की सफर उतार चढ़ाव वाला भी रहा है। कोहली के क्रिकेट करियर ने निरंतर ऊंचाइयां छुईं हैं।

विराट कोहली 2011 विश्व कप में पहले ही मैच जब उतरे थे तो शतक जड़कर अपना जलवा दिखाया था और वहीं लगाने लगा था कि यह एक बड़ा खिलाड़ी हैं। लेकिन कोहली की बल्लेबाज़ी में सबसे ज्यादो जो निखार आया है वह 2015 विश्व कप के बाद आया है। बता दें की 2015 का विश्व ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेला गया था भारतीय टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन इस टूर्नामेंट के बाद विराट कोहली के खेल में बदलाव आया है । तब से लेकर अब तक वह 4306 रन बना चुके हैं जो कि रिकॉर्ड हैं इस दौरान कोहली का औसत 78.29 का रहा है। और इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 19 शतक निकले हैं । अगर स्ट्राइक रेट पर गौर किया जाए तो यह 98.33 का रहा है जो अपने आप में शानदार है । इस दौरान टीम इंडिया के रोहित शर्मा 3790 रन । इंग्लैंड के जो रूट ने 3288, साउथ अफ्रीका के क्विंटन डीकॉक ने 2971 और न्यूजीलैंड के रोस टेलर ने 2892 रन बनाए हैं साफ है कि विराट कोहली एक खतरनाक बल्लेबाज़ बन गए हैं। और आगामी विश्व कप में भी वह तलका मचा सकते हैं।गौरतलब है कि विश्व का आगाज 30 मई से इंग्लैंड में होने वाला है और टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है।

ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड में खेले गए विश्व कप में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन इस टूर्नामेंट के बाद विराट कोहली के खेल में जबर्दस्‍त बदलाव आया है। तब से लेकर अब तक वह 4306 रन बना चुके हैं। यही नहीं इस दौरान उनका औसत 78.29 रना है तो 19 शतक लगाए हैं और अगर स्‍ट्राइक रेट की बात करें तो यह 98.33 का रहा है। 2015 विश्व कप के बाद से विराट कोहली ने दिखाया है अपना जलवा