×

क्रिकेट पर घोर संकट के काले बादल, अब उन तमाम क्रिकेटरों को क्या होगा जो मैदान में खेलते हैं

 

क्रिकेट की गिनती लोक प्रिय खेलों के रुप में होती है , पर आप इस बात से चौंक सकते हैं की क्रिकेट पर एक बहुत बड़ा खतरा मंडरा रहा है । वैसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है , पर हाल ही कुछ प्रसिद्ध क्रिकेट ने इस बात के लिए चेताया है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खतरा मंडराए जा रहा है।

ये भी पढ़ें : BCCI पर पाकिस्तान की ओर से मंडराया संकट, क्रिकेट जगत में सन्नाटा

 

बता दें की इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माईक ब्रायरेली  और न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैडन मैकुलम ने  क्रिकेट पर आने वाला संकट को लेकर क्रिकेट जगत को सावधान किया है । इन दोनों खिलाड़ियों ने संकट का संदर्भ लेते हुए कहा है कि क्रिकेट जल्द ही उच्च स्तर पर पहुंच सकता है जहां उसे विश्वभर में उसे टी 20 लीग प्रतिस्पर्धाएं करनी पड़ेगी ।

ये भी पढ़ें : महिला क्रिकेट विश्वकप : श्रीलंका को पस्त करने मैदान में उतरेगी भारत, सेमीफाइनल पर होंगी नजरें

बता दें की अपनी कप्तान के लिए जाने वाले बेयरेली ने एमसीसी क्रिकेट समिति के अध्यक्ष के रुप में  इस सकंट की बात कही है । उनका मानना है कि जिन देशों के पास अपने खिलाड़ियों को पैसे देने की कमी होगी, वे  खिलाड़ी अपने देशों में ऐसे टूर्नामेंटों को प्राथमिकता दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें: क्रिकेट की दुनिया के इस बड़े क्रिकेटर ने भारत के लिए कहे हैं ऐसे शब्द, जिन्हें कहने की हिम्मत आज तक किसी ने नहीं की 

उनका इस बात की ओर प्रमुख रुप से इशाऱा रहा है कि  ऐसा होना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के लिए खतरा है  और यह संकट केवल टेस्ट तक सीमित नहीं बल्कि, इसका असर वनडे और टी 20 मैचों पर भी होगा । साथ ही उन्होंने कहा है कि में टी 20 लीग को किसी भी तरह से खतरा नहीं मानता हूं , पर टेस्ट क्रिकेट  को भी महत्वपूर्ण मानने से इनकार नहीं किया जा सकता है  और यह कैसे बन रहा है, यह सुनिश्चित करना भी जरुरी है।

ये भी पढ़े : कोच से भी बड़कर ये बड़ा पद अनिल कुंबले के हाथ लगने जा रहा है 

बता दें की मैकुलम ने 101 टेस्ट, 260 वनडे और 71 टी 20 मैचों में न्यूजीलैंड की टीम का प्रतिनिधित्व किया है, और उनकी छवि एक अक्रामक बल्लेबाज के रुप में रही है, उनके द्वारा रखी गई  ये राय बड़ी ही महत्वपूर्ण है और क्रिकेट बिरादरी को एक बार इस पर गौर जरुर  करना चाहिए ।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा