जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। बीसीसीआई छह महीने में दूसरी बार आईपीएल का आयोजन कराने जा रही है। इसी बीच बोर्ड से जुड़ा चौंकाने वाला सच सामने आया है । ख़बर है कि 400 से ज्यादा अंपायर्स, मैच ऑफिशिएल्स, स्कोरर्स और वीडियो एनालिस्ट का पैसा बीसीसीआई के पास बकाया है।
IPL 2021 Team Profile: जानिए दिल्ली कैपिटल्स टीम के बारे में सबकुछ
बीसीसीआई ने कई मैच आधिकारियों को पिछले एक साल से पैसा नहीं दिया है और घरेलू क्रिकेटरों को भी तनख्वाह का भुगतान नहीं किया है।गौरतलब हो कि कोरोना के चलते बीसीसीआई ने कहा था कि रणजी ट्रॉफी क्रिकेटरों को मुआवजा दिया जाएगा । इस बार घरेलू क्रिकेट सीजन की शुरुआत जनवरी से हुई जहां पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी हुई और इसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी खेली गई ।पर बोर्ड ने अब तक रणजी ट्रॉफी क्रिकेटरों को उनको भुगतान नहीं दिया है।
IPL 2021 के आगाज से पहले धोनी की CSK को लगा तगड़ा झटका, ये खिलाड़ी हुआ बाहर
माना जा रहा है कि बीसीसीआई द्वारा पैसा का भुगतान करने के पीछे जो देरी हो रही है उसके पीछे की वजह यह है कि बोर्ड के पास क्रिकेट संचालन जनरल मैनेजर नहीं है। बता दें कि पिछले साल सबा करीम ने बीसीसीआई क्रिकेट ऑपरेशंस पद से इस्तीफा दे दिया था और यह पद अभी तक खाली है।
भारतीय दिग्गज ने किया दावा, Rishabh Pant भविष्य में बन सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान
यही नहीं एक अन्य महाप्रबंधक केवीपी राव जो अंपायर्स और दूसरे मैच आधिकारियों के मामले को देखते थे । उन्हें भी पिछले साल दिसंबर में पद से हटने को कहा गया था। मैच आधिकारियों को समय पर भुगतान नहीं होने से उन पर इसका बुरा असर हो रहा है क्योंकि वह पूरी तरह से इस कमाई पर ही निर्भर थे। बता दें कि बीसीसीआई को पिछले आईपीएल सीजन से 400 करोड़ की कमाई हुई थी लेकिन इसके बाद बावजूद ने बोर्ड ने मैच आधिकारियों के पैसे को बकाया रखा है।