जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल का शानदार प्रदर्शन रहा है। राहुल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं । हालांकि उनकी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी ।
IPL 2020: अगर ऐसा हुआ तो सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेऑफ में जगह पक्की! आईपीएल के 13 वें सीजन से बाहर हुए किंग्स इलेवन पंजाब टीम के कप्तान यानि केएल राहुल ने एक बड़ा अवॉर्ड अपने नाम किया है। बता दें कि कर्नाटक के रहने वाला केएल राहुल को इस साल खेल की दुनिया में दमदार प्रदर्शन की वजह से राज्य के खेल का सबसे बड़ा सम्मान दिया जाएगा है ।
IPL 2020, DC vs RCB: दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी की प्लेइँग XI देखें यहां
केएल राहुल को कर्नाटक राज्य सरकार की ओर से एकलव्य पुरस्कार मिलने वाला है ।दिग्गज बल्लेबाज ने खुद इस बात की पुष्टी की है।केएल राहुल ने इस बारे में ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा है, मुझे एकलव्यू पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए कर्नाटक की सरकार का धन्यवाद । मेरे कोच, टीम के साथ , दोस्तों और परिवारों के समर्थन के बिना यह संभव नहीं होगा।मैं अपने राज्य और भारत को गौरवान्वित करने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा। आप सभी का आभारी हूं।
Breaking, DC vs RCB: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला
गौरतलब है कि आईपीएल के 13 वें सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया दौरे की टीम में मौका दिया गया है। कंगारू दौरे पर वह सीमित प्रारूप टीम के उपकप्तान हैं। बता दें कि केएल राहुल पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं । टीम इंडिया के लिए भी विकेटीपर बल्लेबाज की अहम भूमिका निभा रहे हैं। आईपीएल की शानदार फॉर्म राहुल आगे भी जारी रख सकते हैं।केएल राहुल अपने प्रदर्शन से विश्व क्रिकेट में भी वाह – वाही लूट रहे हैँ।