KL Rahul ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक ठोककर मचाया तहलका, ध्वस्त कर दिए कई बड़े रिकॉर्ड
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के बाकी बल्लेबाज तो फ्लॉप रहे , लेकिन मुश्किल वक्त में केएल राहुल ने जलवा दिखाते हुए शानदार शतक जड़ा। केएल राहुल ने दमदार पारी खेलते हुए कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ डाले।केएल राहुल ने मुश्किल वक्त में टीम के लिए यह पारी खेली ।केएल राहुल जब बल्लेबाजी करने उतरे तो टीम इंडिया ने 92 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे।इसके बाद उन्होंने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ छोटी-छोटी साझेदारी कर टीम स्कोर को बढ़ाया।
David Warner ने रचा इतिहास, ये ऐतिहासिक कमाल कर बनाया महारिकॉर्ड
केएल राहुल ने 133 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 14चौके और 4 छक्के जड़े। हालांकि वह अपनी पारी को शतक के बाद ज्यादा आगे नहीं बढ़ा सके और 101 रन बनाकर आउट हुए।केएल राहुल शानदार पारी खेलने के साथ ही सचिन तेंदुलकर के खास क्लब में शामिल हो गए हैं।
IND vs SA 1st Test Day 2 Live केएल राहुल ने ठोका शतक, भारत की पहली पारी 245 रनों पर सिमटी
केएल राहुल सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बाहरी बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं ।इससे पहले इस सूची में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम पहले स्थान पर था ।
David Warner ने रचा इतिहास, ये ऐतिहासिक कमाल कर बनाया महारिकॉर्ड
उन्होंने इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में कुल 249 रन बनाए , वहीं केएल राहुल के सेंचुरियन में अब 261 रन हो गए हैं।मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। टीम इंडिया की पहली पारी 245 रनों पर ऑलआउट हो गई। केएल राहुल के अलावा विराट कोहली ने 38 रन और श्रेयस अय्यर ने 31 रन की पारी खेली।शार्दुल ठाकुर ने भी 24 रनों का योगदान दिया।अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। नंद्रे बर्गर ने 3 विकेट और मार्को येन्सन-गेराल्ड कोएटजी ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।