×

IPL 2020, KKR vs KXIP: शुभमन गिल ने जड़ा अर्धशतक, कोलकाता ने पंजाब को दिया 150 का लक्ष्य

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2020 का 46 वां मैच केकेआर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच जारी है । दोनों टीमें शारजाह के मैदान पर आमने- सामने हैं। मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।

AUS VS IND : ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले इशांत शर्मा की चोट लेकर आई बड़ी अपडेट

केकेआर ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 149 रन बनाए हैं । केकेआर के लिए शुभमन गिल ने सबसे बड़ी पारी खेली । उन्होंने 45 गेंदों में 4 चौके और 6 छक्के के साथ 57 रनों की पारी खेली । इसके अलावा कप्तान इयोन मॉर्गन ने 25 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के की दम से 40 रनों की पारी खेली ।

IPL 2020: विराट कोहली की टीम RCB को लगा बड़ा झटका, बाहर हो सकता है ये खिलाड़ी

वहीं लॉकी फर्ग्यूसन ने 13 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 24 रनों की पारी का योगदान दिया।केकेआर के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की है जिसकी वजह से कोलकाता बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई । हालांकि पंजाब अगर यहां जीत दर्ज करनी है तो बल्लेबाजों को बढ़िया प्रदर्शन करना होगा। पंजाब के लिए केएल राहुल, क्रिस गेल और निकोलस पूरन को अहम पारियां खेलनी होगी  ।

IND VS AUS:ऋषभ पंत को झटका, इस वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे से हो सकते हैं बाहर

दूसरी ओर केकेआर की जीत का दरोमदार पूरी तरह से अब गेंदबाजों पर होगा ।केकेआर ने जो स्कोर खड़ा किया है उसका बचाव करने के लिए गेंदबाजों को घातक गेंदबाजी करनी होगी। माना जा रहा है कि अब दोनों टीमों के बीच जीत के लिए संघर्ष देखने को मिल सकता है। दूसरी  ओर किंग्स इलेवन पंजाब के लिए मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। वहीं क्रिस जॉर्डन और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट लिए। इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने एक विकेट लिया।