×

Breaking,RR vs KXIP: मयंक और लोकेश ने खेली तूफानी पारी, पंजाब ने राजस्थान को दिया 224 का लक्ष्य

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क ।आईपीएल के 9 वें मैच के तहत किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स शारजाह  क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को आमने – सामने हैं। मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब ने पहाड़ सा स्कोर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खड़ा किया है ।

LIVE IPL 2020, RR vs KXIP: मयंक और लोकेश की ताबड़तोड़ बैटिंग, पंजाब मजबूत स्कोर की ओर

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब के लिए तूफानी जलवा मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने दिखाया। मैच में मयंक अग्रवाल ने 50 गेदों में 10 चौके और 7 छक्के दम पर 106 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान केएल राहुल ने 54 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की दम पर 69 रन बनाए।

IPL 2020, RR vs KXIP: इस धांसू बल्लेबाज को नहीं मिला मौका, किंग्स इलेवन पंजाब पर मंडराया हार का संकट
किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 232 रनों का पहाड़ा सा स्कोर खड़ा किया ।किंग्स इलेवन पंजाब की शारजाह के मैदान पर दमदार शुरुआत हुई थी और राजस्थान रॉयल्स के गेदबाजों को विकेट के लिए तरसना तक पड़ा ।राजस्थान रॉयल्स के लिए अंकित राजपूत और टॉम कुर्रन ने ही 1-1 विकेट ले पाए और बाकी किसी गेंदबाज को सफलता नहीं मिली।

Breaking,RR vs KXIP: राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला

आज के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाजों ने अपना काम कर दिया है अब टीम के गेंदबाजों को जीत पर मुहर लगानी होगी । पंजाब के गेंदबाजों को राजस्थान रॉयल्स को जीत के लक्ष्य तक पहुंचने से रोकना होगा। बता दें कि पंजाब यहां मैच जीतती है तो उसकी टूर्नामेंट और स्थिति मजबूत होगी । वहीं राजस्थान रॉयल्स भी इतनी आसानी से हार नहीं मानने वाली है। वह पंजाब के द्वारा दिए गए पहाड़ा स्कोर हासिल कर जीत दर्ज करना चाहेगी।