टीम इंडिया की 'बेईमानी' पर बुरी तरह भड़के Jos Buttler, अंग्रेज कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया बयान
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।चौथे टी 20 मैच में टीम इंडिया की जीत के साथ ही विवाद खड़ा हो गया है।दरअसल शिवम दुबे(53 रन) के सिर पर गेंद लगने की स्थिति में भारतीय टीम ने हर्षित राणा को कनकशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर शामिल किया गया। मुकाबले में हर्षित राणा ने 4 ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट लिए। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर बटलर मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात पर भड़के नजर आए कि कैसे एक पार्ट टाइम गेंदबाजी करने वाले ऑलराउंडर शिवम दुबे की जगह एक स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज हर्षित राणा को कनकशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर उतारा गया।
क्या होता है Concussion Substitute नियम, जिसके चलते IND vs ENG मैच में खड़ा हुआ विवाद
बता दें कि इंग्लैंड ने चौथा टी 20 मैच 15 रन से हारने के साथ ही सीरीज भी गंवा दी है।जोस बटलर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भड़कते हुए कहा, यह एक जैसा कनकशन सब्स्टीट्यूट तो नहीं था हम इससे सहमत नहीं हैं। जोस बटलर ने भारतीय टीम पर तंज कसते हुए कहा, या तो शिवम दुबे ने अपनी गेंदबाजी में लगभग 25 मील प्रतिघंटे की गति बढ़ाई या फिर हर्षित राणा ने वास्तव में अपनी बल्लेबाजी में बेहतरीन सुधार किया है।
इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने चौथा T2OI मैच बेईमानी से जीता, क्रिकेट जगत में मचा बवाल
यह खेल का हिस्सा है और हमें वास्तव में मैच जीतना चाहिए था, लेकिन हम इस निर्णय से असहमत हैं।कनकशन सब्स्टीट्यूट नियम को लेकर आईसीसी की शर्त यह है कि चोटिल हुए खिलाड़ी की जगह उसके जैसा ही खिलाड़ी खिलाया जा सकता है।
शिवम दुबे एक पार्ट टाइम गेंदबाज हैं और अच्छी बल्लेबाजी कर लेते हैं।वही उनकी जगह खेले हर्षित राणा एक मुख्य तेज गेंदबाज ही हैं। जोस बटलर ने ही कई दिग्गज खिलाड़ी ने भी भारतीय टीम पर सवाल खड़े किए हैं।