×

Joe Root  ने ध्वस्त किया Sachin Tendulkarका बड़ा रिकॉर्ड, किया ये कारनामा 
 

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।   भारत के खिलाफ लॉर्ड्स  टेस्ट मैच में जो रूट ने  धमाकेदार शतक लगाया ।  यही नहीं रूट  ने अपने शतक  के साथ ही  9000 रन भी पूरे किए हैं।   जो रूट  9000 रन आंकड़ा  छूकर टेस्ट करियर में  बड़ा मुकाम हासिल करने वाले   खिलाड़ी बन गए हैं।    

IND vs ENG दूसरे टेस्ट मैच के बीच Team India को मिली बड़ी ख़ुशख़बरी, BCCI ने दी जानकारी

जो रूट ने साथ ही महान  बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड भी ध्वस्त किया है। जो रूट    टेस्ट क्रिकेट में  सचिन से कम उम्र में  9000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं ।बता दें कि  जो रूट ने  लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में अपने  टेस्ट  करियर का   22 वां शतक  जड़ा और   नौ हजार रन पूरे किए । जो रूट ने यह कारनामा   30 साल  225 दिन की उम्र में  किया है ।

 साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ा जिन्होंने टेस्ट  में    30 साल   253 दिन की उम्र में   9000 रन का आंकड़ा छुआ था।बता दें कि  टेस्ट में सबसे कम उम्र में  9000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज  इंग्लैंड के एलिस्टेयर कुक थे जिन्होंने 30 साल   155 दिन की उम्र में  ये कमाल किया था। जो रूट ने    196 वीं टेस्ट पारी  में अपने  9000 रन पूरे किए हैं ।

IND VS ENG लॉर्ड्स टेस्ट में टी ब्रेक तक  इंग्लैंड का स्कोर  314/5, भारत से 50 रन पीछे

वह सबसे कम पारियों  टेस्ट में इतने रन बनाने  के मामले में 11 वें  नंबर पर आ गए हैं टेस्ट  में कम पारियों में कुमार संगकारा  ने  9000 रन पूरे किए थे । उन्होंने    172  पारियों में यह कमाल किया था जबकि   176 पारी के साथ  राहुल द्रविड़  इस मामले में दूसरे नंबर  पर हैं   177 पारी के साथ ब्रयान लारा  तीसरे स्थान  पर हैं तो वहीं सचिन ने ये कमाल  179 पारियों में किया था।

Ind vs Eng   लॉर्ड्स  में भारत के खिलाफ शतक जड़  Joe Root ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी