×

Jay Shah बने आईसीसी के चेयरमैन तो पाकिस्तान में मचा कोहराम, पड़ोसी मुल्क की बढ़ गई टेंशन
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। जय शाह के आईसीसी का नया चेयरमैन बनने के बाद पाकिस्तान में कोहराम मच गया है। पड़ोसी मुल्क की टेंशन बढ़ गई है।बीसीसीआई के मौजूदा सचिव जय शाह को आईसीसी के चेयरमैन पद के लिए निर्विरोध चुन लिया गया है। वो इस पद पर मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे। उनका कार्यकाल 1, दिसंबर 2024 से शुरू होने वाला है। जय शाह के चेयरमैन बनने के साथ ही पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की काफी टेंशन बढ़ गई है।

Jay Shah बने आईसीसी के नए बॉस, जानिए बीसीसीआई सचिव से यहां तक पहुंचने कैसा रहा सफर
 

दरअसल पहले से ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आईसीसी में भारतीय बोर्ड के प्रभुत्व की शिकायत करते रहा है और जय शाह को पाकिस्तान क्रिकेट के इन बुरे हालात के लिए जिम्मेदार बताता रहा है। अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है।इस टूर्नामेंट को लेकर नए चेयरमैन जय शाह बड़ा फैसला ले सकते हैं।बता दें कि इस टूर्नामेंट पर संकट के बादल इसलिए हैं क्योंकि भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करना चाहती है।

फैंस के लिए बुरी और झटका देने वाली ख़बर आई सामने, Mohammed Siraj टीम से बाहर, जडेजा भी नहीं खेलेंगे
 

ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर कराए जाने की संभावना है।पीसीबी यह उम्मीद कर रहा था कि आईसीसी टीम इंडिया को पाकिस्तान आने के लिए मजबूर करेगा। लेकिन अब जब आईसीसी में जय शाह की एंट्री हो गई है तो फिर पाकिस्तान की उम्मीदों को झटका ही लगा है।

T20 WC का शेड्यूल आया सामने, भारत और पाकिस्तान के बीच इस दिन खेला जाएगा मैच
 

एक तरह से अब जय शाह के आईसीसी चेयरमैन रहते हुए पाकिस्तान की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं।जय शाह के कार्यकाल जैसे ही शुरु होगा, उनके सामने चैंपियंस ट्रॉफी बड़ी चुनौती होगी। आईसीसी का यह एक बड़ा टूर्नामेंट है, जिसका आयोजन अब होना है।