Jasprit Bumrah के सिर पर सज गया ताज, ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। जसप्रीत बुमराह के नाम की खलबली मची हुई है। आईसीसी ने घातक तेज गेंदबाज को आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना है। इससे पहले बुमराह को आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी हाल ही में चुना गया था।
अब बुमराह को सर 'गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी' से भी नवाजा जाएगा, जो साल के बेस्ट क्रिकेटर को आईसीसी द्वारा दिया जाने वाला सम्मान है। आईसीसी ने अपनी जारी विज्ञप्ति में कहा, जसप्रीत बुमराह को आईसीसी पुरस्कारों में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर के सर गारफील्ड सोबर्स पुरस्कार के लिए चुना गया। वर्ष 2024 में उन्होंने टेस्ट और सीमित ओवर में विरोधियों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। आईसीसी का यह अवॉर्ड 7 साल बाद किसी भारतीय ने अपने नाम किया है। पिछली बार विराट को इस अवॉर्ड से नवाजा गया था।
Virat Kohli के ऐतिहासिक मैच का टीवी पर नहीं होगा प्रसारण, सामने आई फैंस को झटका देने वाली ख़बर
राहुल द्रविड़ ने 2004, सचिन तेंदुलकर ने 2010, आर अश्विन ने 2016 में और विराट कोहली ने 2017 और 2018 में यह सम्मान हासिल किया था। जसप्रीत बुमराह यह सम्मान पाने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बने हैं। आईसीसी ने भी जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन की तारीफ की है।
पिछले साल यानि 2024 में बुमराह ने 21 मैच खेले थे और इसकी 34 पारियों में 13.76 की शानदार औसत और 3.06 की इकॉनमी रेट से 86 विकेट चटकाने का काम किया। जसप्रीत बुमराह ने पिछले साल भारत को टी 20 विश्व कप का खिताब दिलाने में अहम भूमिका अदा की और उनके नाम की चर्चा रही है।वहीं टेस्ट क्रिकेट के तहत भी उन्होंने घातक प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना जलवा दिखाया।