×

IPL 2021 की जमकर तैयारियों में जुटे Jasprit Bumrah, सामने आया VIDEO

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2021 की तैयारियों में जुट गए हैं। बुमराह आगामी टूर्नामेंट के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं। बता दें कि बुमराह पिछले कुछ समय से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं।बुमराह ने आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ  टेस्ट मुकाबले के रूप में खेला था।

कोरोना पॉजिटिव Sachin Tendulkar के लिए Shoaib Akhtar ने मांगी दुआ, शेयर की ये फोटो

 जसप्रीत बुमराह ने अपनी शादी की वजह से क्रिकेट से छुट्टी ली थी। बुमराह ने 15 मार्च को गोवा में टीवी प्रजेंटर संजना गणेशन से विवाह किया । बुमराह की इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी वापसी नहीं हुई। पर अब वह आईपीएल में जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे। मैदान से कुछ समय दूर रहने की वजह से बुमराह एक बार फिर से लय में आना चाहते हैं और इसलिए वह आईपीएल 2021 से पहले अपने आप पर काफी काम कर रहे हैं।

IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनने पर Rishabh Pant ने दी प्रतिक्रिया , कही ये बात

मुंबई इंडियंस ने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें जसप्रीत बुमराह पर घर पर एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए मुंबई इंडियंस ने लिखा है कि , यह है वह ट्वीट जिसका सभी इंतेजार कर रहे थे। बता दें कि शेयर किए गए वीडियो में बुमराह वेटलिफ्टिंग करते नजर आ रहे हैं। आईपीएल 2021 का आगाज 9 अप्रैल से होने वाला है । टूर्नामेंट के पहले मैच में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना आरसीबी से होना है । बता दें कि जसप्रीत बुमराह कब तक मुंबई इंडियंस से जुड़ेंगे, इस बारे में कोई ख़बर नहीं आई है।वैसे कप्तान रोहित शर्मा समेत कुछ खिलाड़ी टीम के साथ जुड़ चुके हैं।

IND vs ENG सीरीज के दौरान Ravi Shastri ने दूर कराया रोहित-विराट के बीच का मन मुटाव