×

Jasprit Bumrah बने वर्ल्ड के नंबर 1 गेंदबाज, बांग्लादेश के खिलाफ बरपाया था जमकर कहर, देखें वीडियों
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में घातक प्रदर्शन करके दिखाया। यही नहीं उन्होंने आखिरी टेस्ट मैच में कुल 6 विकेट लेकर टीम इंडिया को जीत दिलाने में योगदान दिया। अपने इस दमदार प्रदर्शन का ईनाम बुमराह को मिला है।जसप्रीत बुमराह शानदार प्रदर्शन करने के बाद टेस्ट नंबर 1 की रैंकिंग पर काबिज हो गए हैं। जसप्रीत बुमराह बुधवार 2 अक्टूबर को रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़कर दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज बन गए।

<a href=https://youtube.com/embed/fcbwdjINnkA?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/fcbwdjINnkA/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

बता दें कि बुमराह नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज बनने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं।उनसे पहले कपिल देव टेस्ट गेंदबाजों की अंक तालिका में सर्वाच्च स्थान पर रहने वाले भारतीय तेज गेंदबाज थे। गौरतलब हो कि कपिल देव दिसंबर 1979 से फरवरी 1980 के बीच आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर थे।

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की हार कामना कर रहा था पाकिस्तान, अब पड़ोसी मुल्क की होने लगी थू थू, देखें फुल वीडियो यहां
 

बता दें कि अश्विन ने भी बांग्लादेश के खिलाफ घातक प्रदर्शन किया।वह बुमराह से रैंकिंग में एक अंक पीछे  हैं।ऐसे में आने वाले मैचों के तहत इन दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर होगी।टीम इंडिया आगामी समय में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम टेस्ट सीरीज खेलने वाली है।

पाकिस्तान क्रिकेट के पतन के पीछे अत्यधिक टी20 और ढेर सारा पैसा है: जहीर अब्बास

ऑस्ट्रेलिया दौरा भारत के लिए काफी अहम रहने वाला है, जहां कि तेज पिचों पर जसप्रीत बुमराह कहर बरपाते हुए खासतौर से नजर आ सकते हैं l  तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इन दिनों अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने साल की शुरुआत से लेकर अब तक 14.42 की स्ट्राइक रेट से 38 विकेट लिए हैं।