James Anderson पहुंचे Shane Warne का रिकॉर्ड ध्वस्त करने के करीब, बस इतने विकेटों की है दरकार
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड के 40 वर्षीय गेंदबाज जेम्स एंडरसन का जलवा न्यूजीलैंड के खिलाफ देखने को मिल रहा है। दूसरे टेस्ट मैच में कीवी टीम के टॉप ऑर्डर को उन्होंने बिखेर दिया। मुकाबले में एक ओर जहां इंग्लैंड की टीम जीत की ओर बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर जेम्स एंडरसन एक महारिकॉर्ड को तोड़ने के करीब भी पहुंचते जा रहे हैं।बता दें कि जेम्स एंडरसन ने टेस्ट में 685 विकेट ले लिए हैं।
Virat Kohli ने MS Dhoni को लेकर किया सबसे बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा, माही को लेकर कही ये बात
Virat Kohli का छलका दर्द, अपनी कप्तानी पर ये बड़ी बात कहकर मचाई सनसनी
वॉर्न के नाम 708 विकेट दर्ज हैं। वहीं जेम्स एंडरसन को शेन वॉर्न का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 24 विकेट की ही जरूरत है।आपको बता दें कि जेम्स एंडरसन फिलहाल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में तीसरे नंबर पर हैं।इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपना टेस्ट डेब्यू मई 2003 में किया था ।
इस साल ही मार्च में उनके टेस्ट करियर के 20 साल पूरे हो जाएंगे। जेम्स एंडरसन फिलहाल 179 वां टेस्ट खेल रहे हैं।अब तक उन्होंने 25.88 की औसत से कुल 685 विकेट चटकाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में वह सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। टेस्ट क्रिकेट में 32 बार 5 या 5 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं। 3 टेस्ट मैचों उन्होंने10 या 10 से ज्यादा विकेट भी लिए हैं।जेम्स एंडरसन लगातार अपने प्रदर्शन की वजह से चर्चा में हैं।