×

अनिल कुंबले का इस्तीफा : क्या ये कोहली के पतन की शुरुआत है ,क्या कोहली के उलटे दिन शुरू ,इस दिग्गज क्रिकेटर ने तो भविष्यवाणी भी कर दी

 

अनिल कुंबले ने एक लंबे विवाद के बाद  भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद से इस्तीफा दे दिया है, दरअसल कप्तान कोहली और अनिल कुंबले के बीच एक लंबे वक्त से विवाद चल रहा था, जिस पर बार बार पर्दा डालने का काम किया जा रहा  था । अनिल कुंबले के इस्तीफा का सबसे बड़ा का कारण  है विराट कोहली और उनके बीच खराब संबंधों का होना।

इन दिनों भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौर पर गई है, ऐसे वक्त में अनिल कुंबले ने इस्तीफा दिया है जिससे टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ सकती है। क्योंकि एक टीम के लिए किसी कोच की बहुत अधिक अहमियत होती है, पर अापको बता दें की विराट कोहली और अनिल किस वजह से संबंध खराब हुए।

ऐसा हुए थे दोनों की बीच संबंध खराब:

 विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच इस साल फरवरी से सबकुछ सामान्य नहीं है । ये मनमुटाव तब पैदा हुआ जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस साल की शुरुआत में गवास्कर बॉर्डर  ट्रॉफी में हिस्सा लिया । इस दौरान पहले टेस्ट में आस्ट्रेलिया ने भारत को मात दी थी, और दूसरे टेस्ट को भारत ने जीतकर  श्रृंखला में बराबरी की थी, तीसरे टेस्ट में दोनों का लक्ष्य मैच जीतकर बढ़त बढ़ाने का था।

और इस मैच मुख्य कोच अनिल कुंबले युवा चाइनामैन स्पिनर ​कुलदीप यादव को खिलाने चाहते थे , पर विराट उन्हें खिलाए जाने के लिए तैयार नहीं थे। और फिर विराट ने कुंबले की बात नहीं मानी और कुलदीप को अंतिम एकादश बाहर रखा। और मैच बेनतीजा ही समाप्त  हो गया । अंतिम मैच में एक बार फिर कुंबले कुलदीप यादव को खिलाना चाहते थे,पर इस निर्णायाक मैच में भी विराट कोहली उन्हें खिलाने के लिए तैयार नहीं थे ।

पर इस मैच में कंधे  में चोट लग जाने के कारण विराट कोहली इस मुकाबले में नहीं खेले, और कप्तानी का कमान अजिक्ये राहणे ने संभाली । और इसी मैच में अनिल कुंबले विराट की इच्छा के विपरित जाकर कुलदीप यादव को इस मैच में खिलाया । इस मैच में कुलदीप ने ऑस्ट्रेलिया के चार महत्वपूर्ण विकेट भी चटकाए । कप्तान और कोच के बीच यही बात थी, जो मनमुटाव की वजह बनी और धीरे धीरे यह बढ़ती रही है । विराट ने अनिल कुंबले का  खुले तौर पर विरोध किया क्योंकि कुंबले किसी और खिलाड़ी को विराट बनाना चाह रहे थे।

इस पूरे विवाद  के बाद क्या माना जाए क्या विराट कोहली  के पतन का समय शुरु हो गया है, अनिल कुंबले के इस्तीफा के बाद तमाम तरह की आलोचनाएं निकल कर सामने आ रही हैं। विराट के द्वारा् कोच के प्रति किए गए इस जिद्दी व्यवहार के बाद कई दिग्गज क्रिकेटरों ने आलोचना की है और उनका अनुमान है कि विराट के पतन के दिन आ चुके हैं। सुनील गवास्कर ने खुद इस मामले पर अपनी राय दी है जिस पर वे अनिल कुंबले के साथ खड़े हुए नजर आ रहे हैं

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. 

अभी LIKE करें – समाचार नामा 

इन भारतीय क्रिकेटर्स पर लटकी तलवार, हो सकता है भविष्य चौपट!

चैंपियंस ट्रॉफी हारते ही इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर की दिमाग की नसें हुईं टाइट, खुलेआम धोखेबाजों के साथ करो ऐसा सलूक 

इस क्रिकेटर ने की भविष्यवाणी 2019 में पाक बनेगा विश्व विजेता, तो क्या एक बार फिर भारत को धूल चटाएगा!

सौरव गांगुली के साथ पाकिस्तानी फैंस ने किया ऐसा कि ऐसा सलूक कि जिसने देखा उसकी आंखों में धधक उठी क्रोध की ज्वाला!

पाकिस्तान से हार का दुख नहीं झेला गया फूट पड़ा इस शख्स का गुस्सा, विराट समझ टीवी को बना दिया फुटबॉल, मार रहा है ठोकर ही ठोकर!

दम है तो हँसी रोक के देखें वीडियो दो तीन बार बंद करना पड़ेगा पूरा देखने के लिए