×

PSL 2021 के इस मैच में हुई रनों की बरसात, बल्लेबाजों ने जड़े 45 चौके और 25 छक्के, बने कुल 479 रन

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।।-पाकिस्तान सुपर लीग में रोमांचक और कांटे की टक्कर जारी है । बीते दिन खेले गए मैच के तहत तो जमकर रनों की बरसात हुई है और बल्लेबाजों ने छक्के और चौको की झड़ी लगा कर रख दी । पाकिस्तान सुपर लीग के 26 वें मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर जाल्मी के बीच मुकाबला हुआ।

ICC WTC Final:फैंस के लिए खुशखबरी, Doordarshan पर भी होगा फाइनल मैच का LIVE प्रसारण

पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच में इस्लामाबाद की टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 257 रनों का पहाड़ा सा स्कोर बनाया , इस बड़े लक्ष्य को पेशावर की टीम हासिल नहीं कर सकी। मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड के कप्तान उस्मान ख्वाजा ने 56 गेंदों में 13 चौके और तीन छक्कों की मदद से 105 रनों की पारी खेली । इसके अलावा कोलिन मुनरो ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया।

WTC Final: कप्तान Virat Kohli से प्लेइंग xi चुनने में हो गई बड़ी चूक, टीम इंडिया पर मंडराया हार का संकट

उन्होंने 38 गेंदों में 48 रनों की पारी का योगदान दिया । इसके अलावा आशिफ अली ने महज 14 गेंदों में 43 रन बना दिए । मुकाबले में दोनों टीमों को मिलकर कुल 479 रन बने, इस दौरान बल्लेबाजों के द्वारा 45 चौके और 25 छक्के लगे। पीएसएल के तहत पैसा वसूल मैच ही देखने को मिला ।

WTC Final: पिता की मौत का सदमा झेलकर भारत को दिलाई थी ऐतिहासिक जीत, विराट ने अब उस खिलाड़ी कर दिया टीम से बाहर

बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग अंतिम दौरे में हैं । टूर्नामेंट काफाइनल 24 जून को खेला जाएगा । इस टूर्नामेंट में वे चार टीमें तय होनी वाली हैं जो सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। पाकिस्तान सुपर लीग के तहत आगे भी मैचों में रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है। गौरतलब हो कि पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन दूसरे चरण के तहत हो रहा है । पहले मार्च में कोरोना वायरस के चलते पीएसएल को स्थगित कर दिया गया था।