×

2019 विश्वकप के लिए टीम इंडिया का यह खिलाड़ी माना जा रहा है सबसे बड़ा

 

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क)। हाल में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम की घोषणा हो चुकी है। वैसे तो कई खिलाड़ी है जिनको लेकर चर्चा पर है। उन्हीं ऋषभ पंत और तमाम खिलाड़ी रहे हैं ।टीम इंडिया के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का जिक्र होना भी स्वभाविक हो जाता है ।इसलिए टेस्ट से पहले हार्दिक पांड्या की याद आई हैं क्योंकि वहीं इस दौरे से विश्वकप के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं ।

बता दें की 2019 विश्वकप इंग्लैंड में खेला जाना है और वहां पर भारतीय टीम का प्रदर्शन देखकर विश्वकप की दावेदारी पर भी सवाल उठ रहे हैं । यही नहीं भारत की चोटिल गेंदबाजों ने चिंता बढ़ा दी है । तेज गेंदबाजों का पक्ष भारत के लिए कमजोर नजर आ रहा है ।

जिसके बाद विश्वकप में मैच जीतने की अपेक्षा उनसे नहीं की जा सकती है । वैसे भुवनेश्वर और बुमराह को छोड़ दिया जाए तो भारतीय गेंदबाजी कमजोर हो जाती है । लेकिन टीम इंडिया में ही एक नाम ऐेसे है जो मध्यक्रम बल्लेबाजी और गेंदबाजी का कमजोर पक्ष को मजबूत कर सकता है ।

यह उसकी बल्लेबाजी पर जरूरत के समय भरोसा किया जाता है । यही नहीं गेंदबाजी के मामले में वह खिलाड़ी विपक्षी टीम की किसी भी साझेदारी को तोड़ सकता है । बता दें की वह खिलाड़ी है हार्दिक पांड्या । इसलिए माना जा रहा है कि वे अगले विश्वकप में भारत के लिए काफी कारगर साबित हो सकते हैं ।

साथ ही मध्यम तेज गेंदबाजी और विकेट चटकाने की कला में माहिर पांड्या किसी तेज गेंदबाज का विकल्प बन सकते हैं। वहीं उनकी बल्लेबाजी को देखे तो एक वनडे मैचों में लगभग 30 के औसत से 670 रन उनके नाम दर्ज हैं। वहीं टेस्ट में औसत 37 के करीब पहुंचता है और सात मैचों में पांड्या 368 रन बटोरने में कामयाब होते हैं। वहीं एक वनडे मैचों में 40 विकेट और टेस्ट में सात विकेट इस ऑलराउंडर खिलाड़ी के बारे में बहुत कुछ साबित करते हैं ।