वेस्टइंडीज के खिलाफ Ishan Kishan ने बल्ले से बरपाया कहर, लगातार तीसरी फिफ्टी जड़ी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन लगातार दमदार प्रदर्शन करके विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर रहे हैं। ईशान किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से तहलका मचाने का काम किया।ईशान किशन ने वनडे सीरीज में लगातार तीसरा अर्धशतक लगाने का काम किया। ईशान किशन ने तीसरे और आखिरी वनडे मैच में बल्ले से जलवा दिखाया।
IND vs WI, 3rd ODI Live वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, देखें यहां दोनों टीमों की प्लेइंग XI
वह शुभमन गिल के साथ पारी का आगाज करने उतरे।ईशान किशन ने 65 गेंदों में 8 चौके और तीन छक्कों की मदद से धमाकेदार पारी खेली ।इस दौरान ईशान किशन ने 120.31 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।ईशान किशन ने इससे पहले भी मौजूदा सीरीज के वनडे मैचों में अर्धशतकीय पारी खेली थी ।
Asia Cup के लिए Playing 11 तय, घातक ऑलराउंडर Ravindra Jadeja ने किया खुलासा
पहले वनडे मैच में अर्धशतक लगाते हुए उन्होने टीम इंडिया को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी।दूसरे मैच में भी उन्होंने अपनी लय कायम रखते हुए दमदार प्रदर्शन किया, हालांकि टीम इंडिया को हार मिली ।
IND vs WI के तीसरे वनडे मैच में होगी भिड़ंत, जानिए कब-कहां और कैसे देखें लाइव
त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच के तहत भारत और वेस्टइंडीज की निगाहें जीत पर हैं। बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रही है। टीम इंडिया को सीरीज पर कब्जा जमाना है तो तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले के तहत हर हाल में जीत दर्ज करना होगी।विश्व कप के लिहाज से भारत और वेस्टइंडीज के लिए वनडे सीरीज काफी अहम है। टीम इंडिया ने इस सीरीज में प्रयोग किए हैं । पहले दूसरे वनडे और फिर तीसरे वनडे मैच में भी रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया।