×

IPL 2021 से विदेशी क्रिकेटरों के नाम वापस लेने पर Irfan Pathan ने खडे़ किए सवाल

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 का आगाज 9 अप्रैल से होने वाला है । टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले विदेशी खिलाड़ियों का लीग से नाम वापस लेने का सिलसिला जारी है। चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने इस सीजन से अपना नाम वापस ले लिया।

IPL 2021 के भारत में आयोजन से खुश हैं RCB कप्तान विराट कोहली, कही बड़ी बात

वहीं मिशेल मार्श ने भी निजी कारणों का हवाला देकर 14 वें सीजन के लिए खुद को अनुपलब्ध बताया है। विदेशी क्रिकेटरों द्वारा टूर्नामेंट से नाम वापस लेने को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने सवाल खड़े किए हैं। इरफान पठान ने खिलाड़ियों के नाम वापस लेने को लेकर विदेशी क्रिकेटरों की क्लास ली है। इरफान पठान ने ट्विटर के जरिए इन खिलाड़ियों को लेकर सवाल खड़े किए हैं। इस बारे में बात करते हुए इरफान पठान ने कहा कि, खिलाड़ियों की मानसिक थकान को मैं समझ सकता हूं, लेकिन टूर्नामेंट के इतने करीब आने के बाद नाम वापस लेना? आईपीएल 2021’।बता दें कि जोश हेजलवुड ने ऐसे वक्त में टूर्नामेंट से नाम वापस लिया है जब उन्हें फ्रेंचाइजी से जुड़ने के लिए रवाना होना था।

World Cup 2011 के फाइनल में दो बार करना पड़ा था टॉस, जानिए आखिर किस वजह से हुआ ऐसा

बता दें कि आईपीएल का आगाज इस बार भारत में हो रहा है। टूर्नामेंट 9 अप्रैल से शुरु होकर 30 मई तक खेला जाएगा। आईपीएल 2021 के लीग मैचों का आयोजन भारत के छह शहरों में किया जाएगा। वहीं प्लेऑफ और फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इन दिनों सभी टीमों ने टूर्नामेंट की तैयारी शुरु कर दी है और खिलाडी़ अपनी टीमों के कैंप से जुड़ रहे हैं। वैसे कोरोना कॉल में आईपीएल को आयोजन करानी की बीसीसीआई के सामने भी कई चुनौतियां हैं।

IPL 2021 से पहले नीतिश राणा के कोरोना पॉजिटिव होने की ख़बर पर KKR ने दी सफाई