×

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए आगे आए पठान ब्रदर्स

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत भी इस वक्त कोरोना वायरस से जूझ रहा है और देश में 500 से ज्यादा मामले अब तक आ चुके हैं। इस घातक महामारी से लड़ने  के लिए  तमाम लोग भी आगे आ रहे हैं । अब भारतीय पूर्व क्रिकेटर इरफान और उनके भाई युसुफ पठान ने दिल जीतने वाला काम किया है।

टोक्यो ओलंपिक के स्थगित होने पर सामने आया अजीब संयोग, पहले भी हो चुका है ऐसा

बता दें कि देश में महामारी से लड़ने के लिए पठान बंधुओं ने 4000 मास्क दान किए हैं। बता दें कि इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर सामने आई है। इरफान पठान ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने जानकारी दी है।

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए सौरव गांगुली ने सरकार को दिया बड़ा ऑफर

वीडियो के साथ कैप्शन देते हुए इरफान पठान ने लिखा – सामाज के लिए अपना योगदान, जो भी लोग इस समय ऐसा कर सकते हैं कृपया आगे आए और एक दूसरे की मदद करें। यह छोटी शुरूआत है लेकिन मुझे उम्मीद है हम और ज्यादा मदद कर सकेंगे। इसके अलावा इरफान पठान ने वीडियो में कहा – उन्होने यह मास्क अपने पिता महमूद ख़ान पठान चैरिटेबल ट्रस्ट के नाम खरीदे हैं।

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देख मदद के लिए आगे आए क्रिस्टियानो रोनाल्डो

यह सभी मास्क वडोदरा स्वास्थ्य विभाग को दिए जाएंगे जिससे वो जरूरतमंदों की मदद कर सके। गौरतलब है कि इससे पहले भी इरफान पठान लोगों से लगातार कोरोना वायर से लड़ने की अपील कर ही रहे हैं।कोरोना वायरस ने अब तक भारत में बुरी तरह पैर पसारे हैं, वहीं भारत सरकार भी इस जंग में जुटी हुई है । कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए ही सरकार ने पूरी देश में 21 दिनों तक लॉकडाउन किया है।यही सलाह दी जा रही है कि सभी लोग अपने – अपने घरों में रहें।

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए आगे आए पठान ब्रदर्स