×

IPL: आखिर क्यों Ms Dhoni को का जाता है ‘थाला’, जानिए इसका मतलब

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के कप्तान हैं। धोनी का जहां एक नाम ‘कैप्टन कूल ‘ है, तो वहीं आईपीएल में वह ‘ थाला’ के नाम से प्रसिद्ध हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के तमाम फैंस धोनी को थाला कहर बुलाते हैं।

IPL Auction 2021: जानिए क्यों गौतम गंभीर को लगता है CSK के लिए अबतक का बेस्ट ऑक्शन रहा

आपको बता दें कि तमिल में थाला का अर्थ नेता या लीडर होता है।नेता के अलावा थाला एक अर्थ विषम परिस्थितियों से लड़कर सफलता को छूने वाला या वैसे व्यक्ति जो अपने सादेपन के लिए जाना जाता हो। महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के बेहतरीन लीडर हैं जो अपनी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को तीन बार खिताब दिला चुके हैं।

भारत में आकर T20 World Cup खेलने के लिए पाकिस्तान ने रखी ये बड़ी शर्त महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स पिछले सीजन में जरूर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी थी और प्वाइंट्स टेबल में सबसे आखिर में रही थी। पर आगामी सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की सीएसके एक नई शुरुआत के साथ शानदार प्रदर्शन करने के लिए मैदान में होगी।बता दें कि आईपीएल के 14 वें सीजन के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स मजबूत भी हुई है। चेन्नई ने इस सीजन के लिए कुछ नए खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है ।

T20 WC के लिए इतने खिलाड़ियों के साथ भारत आएगी न्यूजीलैंड की टीम, कोच ने बताया धोनी की टीम ने मोईन अली को जहां 7 करोड़ की और कृष्णप्पा गौतम को 9 करोड़ से ज्यादा की रकम के साथ जोड़ा है। इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा टीम ने लिया और भी कई खिलाड़ी चेन्नई में शामिल हुए हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स आगामी सीजन में अलग ही अंदाज में नजर आने वाली है । बता दें कि धोनी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से पिछले संन्यास ले चुके हैं लेकिन उन्होंने आईपीएल में खेलना जारी रखा है।