जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल को नया टाइटल स्पॉन्सर मिलने वाला है ।दरअसल चाइनीज कंपनी वीवो के लीग से अलग होने के बाद बीसीसीआई नए स्पॉन्सर की तलाश कर रही है और अब इस रेस में कई कंपनियां हैं। बीसीसीआई ने मंगलवार 18 अगस्त को टाइटल स्पॉन्सर का ऐलान कर सकती है जो कि सिर्फ एक सीजन के लिए होगा। नीलामी प्रक्रिया के तहत 4 महीनों के लिए किसी भी भारतीय कंपनी को टाइटल स्पॉन्सरशिप मिलेगी।
धोनी के रिटायरमेंट के बाद इन दो भारतीय खिलाड़ियों को आई चैन की नींद
18 अगस्त को बीसीसीआई मुख्य प्रयोजक के अलावा लीग के शेड्यूल का ऐलान भी कर सकती है। बीसीसीआई अधिकारी ने खुद इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि हम यूईए रवाना होने से पहले लीग का पूरा शेड्यल जारी कर देंगे।बता दें कि आईपीएल का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच होने जा रहा है।
ENG vs PAK :दूसरा टेस्ट बारिश की भेंट चढ़ा, पाकिस्तान के लिए सीरीज जीतना असंभव
अगर आईपीएल की स्पॉन्सरशिप हासिल करने जा रही कंपनियां की बात की जाए तो इसमें कई नाम हैं। टाइटल स्पॉन्सर के लिए देसी कंपनियां में टाटा एंड संन्स ड्रीम इलेवन, बायजू, अनअकेडमी और पंतजलि का नाम शामनिल है। वैसे यहां बोली के तहत ही बीसीसीआई फैसला करेगी कि किस कंपनी को मुख्य प्रायोजक के अधिकारी दिए जाएँ।
संन्यास के बाद अब MS धोनी को मिला लोकसभा चुनाव लड़ने का न्योता
गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव चल रहा है और इसलिए देश के लोग चीन के समान और कंपनियां का बहिष्कार कर रहे हैं।इसी वजह से वह आईपीएल के स्पॉन्सर के रूप में किसी चाइनीज कंपनी को स्वीकार नहीं कर पा रहे थे। टूर्नामेंट के आगाज से पहले वीवो को लेकर विरोध होने लगा था और इसलिए लीग से वीवो को अलग होना पड़ा ।