इधर चल रहा था IPL Auction, उधर पाकिस्तान की हुई बेइज्जती, कमजोर टीम ने बुरी तरह रौंदा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। एक तरफ सऊदी अरब के जेद्दा में आईपीएल ऑक्शन में खिलाड़ियों पर धनवर्षा हो रही थी तो दूसरी ओर जिम्बाब्वे दौरे पर पाकिस्तान की धज्जियां उड़ी हैं। बता दें कि जिम्बाब्वे की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को पहले वनडे मैच में करारी मात दे दी है। पाकिस्तान की हार की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है।
कहीं ना कहीं विश्व क्रिकेट में पाकिस्तान की फिर से बेइज्जती हुई है। पहला वनडे मैच जिम्बाब्वे की टीम सिर्फ 205 रन बना पाई और इसके बावजूद पाकिस्तान की टीम 80 रनों से हार गई। मुकाबले का नतीजा डकनवर्थ लुईस नियम से आया क्योंकि मैच बारिश की वजह से रुक गया था।
पाकिस्तान का स्कोर जब 6 विकेट पर 60 रन था तो बारिश आ गई और इसके बाद मैच दुबारा शुरू नहीं हो पाया।मुकाबले की बात करें तो जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन बनाए।नौवें नंबर पर उतरने वाले बल्लेबाज एन्गरावा ने 48 रनों की पारी खेली।
IPL 2025 Mega Auction के पहले दिन इन खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बरसात, देखें यहां फुल लिस्ट
सिकंदर रजा ने भी 39 करोड़ बनाए।इसके जवाब में पाकिस्तान की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई।टीम के ओपनर सैम अय्युब 11 ही रन बना पाए। अब्दुल्लाह शफीक ने सिर्फ 1 रन बनाया। कामरान गुलाम सिर्फ 17 रन बना सके। सलमान आगा 4 रन बनाकर आउट हुए। हसीबुल्लाह खान खाता नहीं खोल पाए और इरफान खान 7 रन पर बोल्ड हुए। कप्तान मोहम्मद रिजवान नाबाद 19 रन बना सके , लेकिन उन्होंने बेहद धीमी बल्लेबाज की। रिजवान ने अपनी इस पारी के लिए 43 गेंद खेलीं और उनका स्ट्राइक रेट 44.19 का रहा । पाकिस्तान ने 9 साल बाद जिम्बाब्वे से वनडे मैच हारी है।इससे पहले आखिरी बार 2015 में पाकिस्तान को जिम्बाब्वे ने हराया था। 2020 में दोनों टीमों के बीच मैच टाई रहा था।