IPL 2025 DC vs LSG Live दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, धाकड़ खिलाड़ी बाहर , देखें प्लेइंग इलेवन

 
https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2025 के चौथे मैच के तहत दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर लखनऊ सुपर जायंट्स से हो रही है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ. वाय. एसय राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। ख़बर लिखे जाने तक मुकाबले में टॉस हो गया था, जहां दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।

https://samacharnama.com/

आज यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की निगाहें बड़ा स्कोर करने पर रहने वाली हैं। आज यहां दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी अक्षर पटेल कर रहे हैं, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स का नेतृत्व ऋषभ पंत के हाथों में है। बता दें कि पिछले सीजन तक पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे, लेकिन मेगा ऑक्शन के बाद लखनऊ में उनकी एंट्री हुई है।वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के पिछले सीजन के कप्तान केएल राहुल अब दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बन चुके हैं।

हालांकि राहुल इस मैच में नहीं खेल रहे हैं क्योंकि वह निजी कारणों के चलते मुंबई लौट गए हैं। मौजूदा सीजन के तहत दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का पहला मैच है और उनकी निगाहें सीजन का आगाज जीत के साथ करने पर रहने वाली हैं। हेड टू हेड आंकड़ों पर गौर करें तो आईपीएल में दोनों टीमों के बीच 5 मैचों के तहत टक्कर होगी।

इन मैचों में से जहां दिल्ली ने दो जीते हैं,जबकि लखनऊ को तीन मुकाबलों में जीत मिली है। पिछले सीजन दिल्‍ली कैपिटल्‍स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच 2 बार आमना-सामना हुआ था। दोनों ही मैचों पर दिल्‍ली ने कब्‍जा जमाया था। आईपीएल 2024 सीजन के तहत  26वें मैच में  दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ को 6 विकेट से परास्‍त किया था। वहीं इसके बाद 17वें सीजन के 64वें मैच में दोनों टीम एक बार फिर टकराईं  थीं और  इस मैच में भी दिल्ली को जीत मिली थी और लखनऊ को 19 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

 दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है
दिल्ली कैपिटल्स: जैक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डुप्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: करुण नायर, आशुतोष शर्मा, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय, दर्शन नलकंडे।

लखनऊ सुपर जाएंट्स: एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: एम सिद्धार्थ, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, आकाश सिंह, राजवर्धन हंगरगेकर।