×

IPL 2022 कोरोना वायरस की वजह से तैयार किया नया प्लान, इन देशों में हो सकता है टूर्नामेंट

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। कोरोना वायरस की वजह से एक बार फिर आईपीएल पर संकट के बादल मंडरा गए हैं। बीसीसीआई   आईपीएल 2022 का आयोजन  भारत  में कराना चाहती है लेकिन कोरोना के चलते आईपीएल पर संकट है।कोरोना  के केस जिस तरह से बढ़ रहे हैं,  उसके बाद  बीसीसीआई को अपने प्लान बी पर काम करना होगा।

Ind vs SA  Jasprit Bumrah का मुरीद हुआ ये अंग्रेज दिग्गज, तारीफ में कही बड़ी बात

माना जा रहा है कि  कोरोना के चलते एक बार फिर आईपीएल का आयोजन  भारत से  बाहर  विदेशी धरती पर हो सकता है। कोरोना   के  केस  अगर  अप्रैल  से पहले   कम नहीं होते हैं तो फिर टी 20 लीग में विदेश में आयोजित कराने के लिए बीसीसीआई को मजबूर होना पड़ेगा।

India vs South Africa जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में बना डाला नया रिकॉर्ड

ख़बरों की माने आईपीएल  का  15 वां सीजन  दक्षिण अफ्रीका या फिर श्रीलंका में आयोजित हो सकता है। गौरतलब हो कि  साल 2014 में लोकसभा चुनाव की  वजह से  आईपील का आयोजन  दक्षिण अफ्रीका  में किया गया।इसके अलावा कोरोना के चलते आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई,वहीं   आईपीएल  2021 के  दूसरे फेज का आयोजन   भी यूएई में किया गया था।

IND vs SA Mayank Agarwal ने की खराब फिल्डिंग , कप्तान Kohli को आया गुस्सा, देखें VIDEO

कोरोना की वजह से बीसीसीआई ने   रणजी ट्रॉफी समेत कई घरेलू टूर्नामेंट को स्थगित  कर दिया है । बीसीसीआई  अधिकारी ने खुद कहा कि  , हम हर समय संयुक्त  अरब  अमीरात पर निर्भर नहीं रह सकते हैं, इसलिए हमने अधिक विकल्प तलाशने  का फैसला किया है । दक्षिण अफ्रीका का समय अंतर  भी  खिलाड़ियों के लिए अच्छा काम करता है ।   बता दें कि भारत का समय दक्षिण अफ्रीका  से साढ़े  3 घंटे  आगे हैं। दक्षिण अफ्रीका में अगर मैच  4 बजे शुरु होगा तो उस  वक्त भारत में साढ़े   7 बजे होंगे  और यह स्पोर्ट्स चैनल के  लिए प्राइम टाइम है।