IPL 2021 वेंकटेश अय्यर ने जड़ा दमदार अर्धशतक, KKR ने PBKS को जीत के लिए दिया 166 रनों का लक्ष्य
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2021 के 45 वें मैच में शुक्रवार को कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना पंजाब किंग्स से हो रहा है। दुबई में खेले जा रहे इस मैच के तहत पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया । पहले खेलते हुए केकेआर की टीम ने ओपनर बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर की दमदार पारी के दम पर 20ओवर में 165 रन बनाए।
Breaking, IPL 2021 KKR vs PBKS पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
अय्यर ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 49 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 67 रनों की पारी खेली। वहीं राहुल त्रिपाठी ने 26 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 34 रनों की पारी खेली। वहीं नीतिश राणा ने 18 गेंदों में दो चौके और दो छक्के की मदद से 31 रनों की पारी खेली। दूसरी ओर पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
IPL 2021, KKR vs PBKS कोलकाता-पंजाब के बीच करो या मरो की जंग, जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड
वहीं रवि विश्नोई ने दो विकेट लिए और एक विकेट मोहम्मद शमी को मिला । वैसे तो केकेआर पंजाब के खिलाफ एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखने में कामयाब रही है । पंजाब के बल्लेबाज अगर शानदार प्रदर्शन करते हैं तो टीम को जीत मिल सकती है।
IPL 2021, SRH VS CSK सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने रखा 135 रनों का लक्ष्य
वहीं दूसरी ओर अब कोलकाता के गेंदबाजों पर जीत की जिम्मेदारी रहने वाली है। इस मैच केतहत कोलकाता और पंजाब के बीच करो या मरी की जंग है। दोनों ही टीमों को अगर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करना है तो जीत दर्ज करनी होगी। बता दें कि केकेआर इस मैच से पहरहले 10 अंक लेकर चौथे स्थान पर है। वहीं पंजाब किंग्स 8 अंक लेकर सातवें स्थान पर रही है।