×

IPL 2021 , SRH vs RCB: कौन पड़ेगा किस पर भारी , देखें सभी आंकड़े यहां

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 में आज शाम को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच भिड़ंत होगी। दोनों टीमों के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल सकती है । मैच से पहले हम यहां हेड टू हेड आंकड़ों पर गौर करने रहे हैं। बता दें कि दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट में अब तक हुए मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 में जीत दर्ज की है जबकि 7 मुकाबलों के तहत आरसीबी को जीत मिली है।

IPL 2021: कोरोना की वजह से महाराष्ट्र में कर्फ्यू, जानिए क्या वानखेड़े में होने वाले मैचों पर पड़ेगा असर?

बता दें कि मौजूदा खिलाड़ियों में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने आरसीबी के खिलाफ सबसे ज्यादा 593 रन बनाए हैं। वहीं आरसीबी की ओर से कप्तान विराट कोहली ने हैदराबाद के खिलाफ सबसे ज्यादा 531 रन बनाए हैं। हैदराबाद की ओर से बैंगलोर के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 14 विकेट लिए हैं।

IPL 2021 ,SRH vs RCB: जानिए किस चैनल पर हिंदी में देख सकते हैं बैंगलोर-हैदराबाद के मैच का लाइव प्रसारण

वहीं आरसीबी की ओर से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ युजवेंद्र चहल ने 16 विकेट लिए हैं। हैदराबाद और बैंगलोर के इन आंकड़ों से जाहिर होता है कि कोई भी टीम किसी से कम नहीं है। बता दें कि दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी अहम होने वाले है । 14 वें सीजन के तहत आरसीबी की एक टीम मैच जीत चुकी है और वो लगातार दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहली जीत का इरादा लेकर मैदान में होगी। आरसीबी ने जिस तरह से पहले मैच में प्रदर्शन किया था वो उसी तरह का खेल दुबारा दिखाना चाहेगी । सबकी निगाहें हर्षल पटेल पर ही होंगी जिन्होंने पिछले मैच में 5 विकेट लिए थे। बता दें कि हैदराबाद और बैंगलोर के बीच मैच चेन्नई में भारतीय समय के हिसाब से 7.30 बजे से खेला जाएगा।