IPL 2021 RR vs RCB ग्लेन मैक्सवेल ने खेली ताबड़तोड़ पारी, वायरल हुआ Elon Musk ये ट्वीट
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2021 में ग्लेन मैक्सवेल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलकर आरसीबी को शानदार जीत दिलाई। बैंगलोर की तरफ से मैक्सवेल ने 30 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्के की मदद नाबाद 50 रन बनाए।अपनी इस पारी के दम पर उन्होंने आरसीबी को 150 रनों के लक्ष्य तक पहुंचाया।
T20 World Cup के लिए इस खिलाड़ी को ना चुनकर चयनकर्ता कर बैठी बड़ी गलती,जानिए क्या उठा सवाल
इससे पहले उन्होंने दो ओवर की गेंदबाजी करते हुए 17 रन दिए।ग्लेन मैक्वसेल के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद इ्लेक्ट्रिक कार बनाने वाली अमेरिकी कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि एलन मस्क के सोशल मीडिया पर काफी फॉलोर्स हैं। राजस्थान और बैंगलोर के मैच के बाद उन्होंने एक ट्वीट किया जो अब काफी वायरल हो रहा है।
Live Streaming IPL 2021, SRH Vs CSK जानिए कब-कहां खेला जाएगा मैच और कैसे देख सकते हैं लाइव
एलन मस्क ने ट्विटर पर लिखा, मैक्सवेल अविश्वसनीय । बता दें कि मस्क ने वैसे तो एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी । जिन्होंने मैक्सवेल उपनाम का इस्तेमाल किया । इसलिए फैंस ने इसके बाद खूब जोक्स बनाए हैं।यहां तक की कंगारू पत्रकार क्लो-अमांडा बेली ने भी इसके बाद ट्वीट किया , हां सर । हम सभी ने अभी आसीबी का मैच भी देखा है।
IPL 2021, SRH Vs CSK Fantasy-11 दोनों टीमों के ये खिलाड़ी दिला सकते हैं ज्यादा अंक, होगा फायदा
मुकाबले की बात कीजाए तो टॉस हारकर राजस्थान रॉयल्स की टीम ने एविन लुईस के अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट पर 149 रन बनाए।वहीं इसके जवाब में आरसीबी ने मैक्सवेल, श्रीकर भारत की पारी के दम पर जीत हासिल की। बता दें कि राजस्थान के खिलाफ जीत के साथ ही आरसीबी ने आईपीएल 2021 के तहत प्लेऑफ के लिए खत्म बड़ा दिया है।